गौतम गंभीर ने LIVE मैच में दी गाली, लॉर्ड्स टेस्ट से टीम इंडिया के हेड कोच का ये VIDEO हुआ वायरल

Gautam Gambhir: गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपशब्द कहते दिख रहे हैं. ये वीडियो लॉर्ड्स टेस्ट में चौथे दिन के खेल का बताया जा रहा है. सवाल है लाइव मैच में गौतम गंभीर ने गाली क्यों दी?

Jul 14, 2025 - 05:49
 0  12
गौतम गंभीर ने LIVE मैच में दी गाली, लॉर्ड्स टेस्ट से टीम इंडिया के हेड कोच का ये VIDEO हुआ वायरल
गौतम गंभीर ने LIVE मैच में दी गाली, लॉर्ड्स टेस्ट से टीम इंडिया के हेड कोच का ये VIDEO हुआ वायरल

एजबेस्टन के बाद लॉर्ड्स टेस्ट में भी टीम इंडिया इतिहास रचने के करीब है. शुभमन गिल की कप्तानी में कामयाबी की एक और कहानी लिखने ही वाली है. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के कोचिंग करियर के लिए भी ये बड़ी बात होगी अगर गिल एंड कंपनी लॉर्ड्स पर तिरंगा लहराती है. हालांकि, ऐसा हो उससे पहले गौतम गंभीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लॉर्ड्स की बालकनी में बैठे गंभीर गाली देते हुए मालूम पड़ते हैं. अब सवाल है कि लाइव मैच में ये गाली वो किसको और क्यों दे रहे हैं?

गौतम गंभीर ने दी गाली, VIDEO वायरल

गौतम गंभीर का वायरल हो रहा वीडियो लॉर्ड्स टेस्ट में चौथे दिन के खेल का जान पड़ता है. मतलब जब इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी खेल रहा था और टीम इंडिया फील्डिंग कर रही थी, ये वीडियो उस वक्त का है. वीडियो में फेस एक्सप्रेशन को देखकर आप साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि गौतम गंभीर ने क्या कहे होंगे? ऐसा लगता है कि जैसे उन्होंने लाइव मैच में अपशब्द कहे हैं. मतलब गाली दी है.

गंभीर ने किसे कहे अपशब्द?

अब सवाल है कि वायरल हो रहे वीडियो में टीम इंडिया के हेड कोच किसे गाली दे रहे हैं? वो किस बात को लेकर इतने नाराज दिखे हैं? इन सवालों के जवाब का कोई ठोस प्रमाण तो नहीं मगर फुटेज देखकर ऐसा लगता है जैसे गंभीर अपने खिलाड़ियों पर ही भड़क रहे हों. शायद वो अपनी टीम की फील्ड प्लेसमेंट से खुश नहीं थे.

लॉर्ड्स टेस्ट पर भारत की पकड़

जहां तक लॉर्ड्स टेस्ट का सवाल है तो इंग्लैंड ने जीत के लिए टीम इंडिया के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 58 रन बना लिए थे. मतलब अब 5वें दिन उसे जीत के लिए 135 रन और बनाने हैं. इसके लिए उसके हाथ में 6 विकेट बचे हैं. भारत अगर ये टेस्ट जीतता है तो ये लॉर्ड्स में उसकी चौथी जीत होगी और शुभमन गिल इस कमाल को करने वाले चौथे भारतीय कप्तान.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार