ऑनलाइन सट्टेबाजी में 29 कलाकारों पर केस

case against 29 artists in online betting, ऑनलाइन सट्टेबाजी में 29 कलाकारों पर केस, कार्रवाई : ईडी ने जंगली रमी, जीत विन और लोटस 365 का प्रचार करने का आरोपी बनाया 

Jul 11, 2025 - 19:52
 0
ऑनलाइन सट्टेबाजी में 29 कलाकारों पर केस
नलाइन सट्टेबाजी में 29 कलाकारों पर केस, कार्रवा

ऑनलाइन सट्टेबाजी में 29 कलाकारों पर केस


कार्रवाई : ईडी ने जंगली रमी, जीत विन और लोटस 365 का प्रचार करने का आरोपी बनाया 

हैदराबाद। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऑनलाइन सट्टेचाजी एप के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेता राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज और विजय देवरकोंडा समेत 29 हस्तियों पर केस दर्ज किया है। इनमें तेलंगाना के कुछ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर भी शामिल हैं। इन सभी पर जंगली रमी, जीत विन और लोटस 365 जैसे ऑनलाइन गेमिंग एप का प्रचार कर लोगों को अवैध सट्टेबाजी और जुए में फंसाने का आरोप है।


पांच राज्यों में पुलिस एफआईआर के आधार पर ईडी ने इनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग रोधी कानून (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया है। इन के नी के न ऑनलाइन गेमिंग एप पर अवैध सट्टेबाजी और जुए के जरिये करोड़ों रुपये की अवैध धनराशि अर्जित करने का आरोप है। आरोपियों में अभिनेत्री मांचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, प्रणिता विजय देवरकोंडा सुभाष, अनन्या नागल्ला, टीवी होस्ट श्रीमुखी भी शामिल हैं। ईडी आने वाले दिनों में इन सभी के बयान दर्ज करेगा।

सूत्रों के मुताबिक कुछ हस्तियों ने दावा किया है कि उन्हें प्रचार करते मांचू लक्ष्मी वक्त इन एप के काम करने के तरीके की सही जानकारी नहीं थी। उन्होंने सट्टेबाजी जैसी किसी भी अवैध गतिविधि के लिए इन प्लेटफॉमों के साथ जुड़ने से इन्कार किया है। 

2017 में करार खत्म... प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 2016 में गेमिंग एप का प्रचार किया था, पर अनुचित लगा तो 2017 में करार खत्म कर दिया। फिर किसी भी गेमिंग एप का प्रचार नहीं किया।
राणा दग्गुबाती ने कहा, कौशल-आधारित गेमिंग प्लेटफॉर्म के लिए प्रचार करार 2017 में खत्म हो गया था। वह कानूनी रूप से अनुमत क्षेत्रों तक सीमित था।

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं