युवाओं के लिए सिंगल विंडो पोर्टल बनेगा माई भारत
इस पोर्टल से 1.55 करोड़ युवा जुड़ चुके हैं और सरकार का लक्ष्य पांच करोड़ युवाओं को जोड़ना है।
My Bharat will become a single window portal for the youth युवाओं के लिए सिंगल विंडो पोर्टल बनेगा माई भारत
मांडविया के अनुसार पोर्टल युवाओं की हर तरह की जरूरतों को पूरा कर सकेगा। इसमें युवाओं को बायोडाटा बनाने के लिए सीवी बिल्डर जैसे एप भी जोड़े गए हैं। जल्द ही इसको राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल के साथ एकीकृत करके युवाओं को करियर विकास और कौशल वृद्धि का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। एमवाई भारत केवल एक प्लेटफार्म नहीं, बल्कि एक अभियान का केंद्र है,
What's Your Reaction?