युवाओं के लिए सिंगल विंडो पोर्टल बनेगा माई भारत

इस पोर्टल से 1.55 करोड़ युवा जुड़ चुके हैं और सरकार का लक्ष्य पांच करोड़ युवाओं को जोड़ना है।

Oct 23, 2024 - 20:12
 0  22
My Bharat will become a single window portal for the youth युवाओं के लिए सिंगल विंडो पोर्टल बनेगा माई भारत
मेरा युवा भारत (माई भारत) युवाओं के लिए सिंगल विंडो प्लेटफार्म का काम करेगा। इससे युवा रोजगार के अवसर तलाशने के साथ कौशल विकास और समाज सेवा से भी जुड़ सकेंगे। श्रम एवं रोजगार तथा खेल एवं युवा मामलों के मंत्री मनसुख मांडविया के अनुसार पोर्टल का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने में युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
इस पोर्टल से 1.55 करोड़ युवा जुड़ चुके हैं और सरकार का लक्ष्य पांच करोड़ युवाओं को जोड़ना है।

मांडविया के अनुसार पोर्टल युवाओं की हर तरह की जरूरतों को पूरा कर सकेगा। इसमें युवाओं को बायोडाटा बनाने के लिए सीवी बिल्डर जैसे एप भी जोड़े गए हैं। जल्द ही इसको राष्ट्रीय करियर सेवा पोर्टल के साथ एकीकृत करके युवाओं को करियर विकास और कौशल वृद्धि का अवसर भी प्रदान किया जाएगा। एमवाई भारत केवल एक प्लेटफार्म नहीं, बल्कि एक अभियान का केंद्र है,
जो युवाओं को विकसित भारत के निर्माण में सार्थक योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि माई भारत से अधिक-से-अधिक युवाओं को जोड़ने के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाएगा। पहले चरण में युवा स्वयंसेवी देशभर के 5,000 कालेजों का दौरा करेंगे। ये स्वयंसेवी छात्रों के सामने प्रजेंटेशन देंगे ताकि वे प्रधानमंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित हों।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com