पेंशनभोगियों को नवंबर में घर बैठे मिलेगा डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र
40% से कम दिव्यांगता वालों को सफेद, 40-79% वालों को पीला, 80 % से अधिक दिव्यांगों को नीला कार्ड
Pensioners will get digital life certificate sitting at home November
अब बुजुर्गों को पेंशन के लिए जरूरी जीवन प्रमाण पत्र पाने के लिए इधर- उधर भटकने की जरूरत नहीं है। केंद्र सरकार आगामी एक नवंबर से महीने भर तक अभियान चलाएगी, जिसमें पेंशनभोगियों को घर बैठे डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र मिल जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार पेंशन एवं पेशनभोगी कल्याण विभाग एक से लेकर 30 नवंबर तक 800 शहरों/जिलों में तीसरा राष्ट्रीय डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान चलाएगा। इस वर्ष फेस आथेंटिकेशन तकनीक को बढ़ावा देने पर जोर होगा।
इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्रालय और यूआइडीएआइ इस अभियान में पूरी तकनीकी सहायता देंगे। बुजुर्ग पेंशनभोगियों के लिए फेस आथेंटिकेशन को ज्यादा बेहतर और आसान बना दिया गया है। भारतीय पोस्ट पेमेंट्स बैंक अपने 1.8 लाख डाकियों और ग्रामीण डाक सेवकों के विशाल नेटवर्क से 785 जिलों में और पेंशन वितरित करने वाले 19 बैंक 150 शहरों में 750 स्थानों शिविर लगाएंगे।
आइपीपीबी घर या अस्पताल में भर्ती पेंशनभोगियों को डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र की सेवा मुहैया कराएगा। यह सुविधा देशभर में हर वर्ग के पेंशनभोगियों के लिए होगी, उनका पेंशन खाता किसी भी बैंक में हो। इस संबंध में विस्तृत जानकारी आइपीपीबीआनलाइन डाट काम से ली जा सकती है। सभी डाकिये और ग्रामीण डाक सेवक मोबाइल फोन से लैस हैं और इनका उपयोग फिंगर बायोमेट्रिक व फेस आथेंटिकेशन तकनीक का उपयोग कर प्रमाणपत्र जारी करने के लिए किया जाएगा। इसके लिए एक विशेष पोर्टल बनाया गया है, जिसमें 800 जिलों, 1900 शिविरों और 1000 नोडल अधिकारियों की जानकारी है।
दिव्यांगों को अब कलर कोडेड यूडीआइडी कार्ड मिलेगा। 40% से कम दिव्यांगता वालों को सफेद, 40-79 % दिव्यांगता के मामलों में पीला वहीं 80 % या अधिक दिव्यांगता वालों को नीला यूडीआइडी कार्ड मिलेगा। सरकार ने दिव्यांगों के अधिकार (आरपीडब्ल्यूडी) नियमों में नए संशोधन लागू कर दिए हैं। जिसका उद्देश्य दिव्यांगता प्रमाण पत्र व विशिष्ट दिव्यांगता पहचान (यूडीआइडी) कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना है, ताकि दिव्यांगों को प्रमाण पत्र व यूडीआइडी बनवाने में सहूलियत हो।
नए नियमों के तहत दिव्यांग यूडीआइडी पोर्टल के जरिये दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यूडीआइडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। दिव्यांगों को कलर कोडेड यूडीआइडी कार्ड दिए जाएंगे, जो दिव्यांगता के विभिन्न स्तरों को दर्शाते हैं। 40% से कम दिव्यांगता वालों के लिए सफेद, 40-79% दिव्यांगता वालों को पीला व 80 % या अधिक दिव्यांगता वालों को नीला यूडीआइडी कार्ड मिलेगा।
नए नियमों के अनुसार, चिकित्सा अधिकारियों को निदान के तीन माह के भीतर प्रमाण पत्र और यूडीआइडी कार्ड जारी करना होगा। यदि किसी आवेदन पर दो साल से अधिक समय तक फैसला नहीं हुआ तो इसे निष्क्रिय माना जाएगा और आवेदकों को पुनः आवेदन करना होगा। अपरिवर्तनीय दिव्यांगता वालों को स्थायी प्रमाणपत्र जारी किए जाएंगे। केंद्र ने लोगों की प्रतिक्रिया की समीक्षा के बाद ये संशोधन किए हैं। सरकार ने जुलाई में हितधारकों से सुझाव मांगे थे।
What's Your Reaction?