kolkata: कैफे बम धमाके का मुख्य साजिशकर्ता बंगाल में गिरफ्तार

12 मार्च को दार्जिलिंग होते हुए पर्यटक के तौर पर कोलकाता पहुंचे। महानगर के होटलों के साथ राज्य में अन्य जगहों पर पहचान बदलकर रह रहे थे।

Apr 13, 2024 - 22:26
Apr 13, 2024 - 22:39
 0
kolkata:  कैफे बम धमाके का मुख्य साजिशकर्ता बंगाल में गिरफ्तार
पूर्व मेदिनीपुर जिले के होटल से दो आतंकियों को किया गिरफ्तार

बेंगलुरु कैफे बम धमाके का मुख्य साजिशकर्ता बंगाल में गिरफ्तार

  • एनआइए ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के होटल से दो आतंकियों को किया गिरफ्तार
    अब्दुल मतीन अहमद ताहा व मुसाविर हुसैन शजीब का आइएस से संबंध

बेंगलुरु : एनआइए ने बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के मामले में मुख्य साजिशकर्ता समेत दो आरोपितों को शुक्रवार तड़के बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के एक होटल से गिरफ्तार किया है। एनआइए अधिकारियों ने कहा, आरोपित अब्दुल मथीन अहमद ताहा व मुसव्विर हुसैन शाजिब संदिग्ध आइएस आतंकी हैं। बता दें कि बेंगलुरु में ब्रुकफील्ड के आइटीपीएल रोड पर स्थित कैफे में एक मार्च को विस्फोट हुआ था। इस घटना में 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। तीन मार्च को एनआइए ने इस मामले की जांच का जिम्मा संभाला था।

 एक अधिकारी ने बताया कि एनआइए, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों, बंगाल, तेलंगाना, कर्नाटक व केरल की पुलिस की समन्वित कार्रवाई व सहयोग से इस अभियान को अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने कहा, ताहा विस्फोट की योजना बनाने और उसे अंजाम देने का मुख्य साजिशकर्ता है। मुसव्विर हुसैन शाजिब ने कैफे में बम रखा था। दोनों आरोपितों को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट परिसर में स्थित एनआइए की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां एजेंसी को तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड दी गई। दोनों को बेंगलुरु ले जाएगी।


एनआइए एक माह से बंगाल में रह रहे थेः दोनों पिछले एक माह से बंगाल में रह रहे थे। 12 मार्च को दार्जिलिंग होते हुए पर्यटक के तौर पर कोलकाता पहुंचे। महानगर के होटलों के साथ राज्य में अन्य जगहों पर पहचान बदलकर रह रहे थे। इन्होंने फर्जी आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस बना रखा था। सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर थे संदिग्ध आंतकीः सूत्रों के मुताबिक, वर्ष 2020 से दोनों सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर थे। एनआइए ने पिछले महीने इन दोनों आरोपितों के बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी। ताहा और शाजिब कर्नाटक के निवासी हैं। ताहा एक आइटी इंजीनियर है, जबकि शाजिब पर संदेह है कि वह शिवमोगा इस्लामिक स्टेट (आइएस) माड्यूल को संचालित करने वाला प्रमुख व्यक्ति है।

Rameswaram Cafe Blast Two Suspect Including Mastermind Apprehended By nia  bjp targets tmc - बेंगलुरु ब्लास्ट के दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बंगाल  कनेक्शन को लेकर BJP और TMC आमने-सामने ...

आरोपितों की गिरफ्तारी पर भिड़ी भाजपा-तृणमूल


भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख और बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने आरोप लगाया कि आरोपितों की गिरफ्तारी से पता चलता है कि बंगाल आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है। दूसरी ओर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल पुलिस की सक्रियता से दोनों आरोपितों को दो घंटे के भीतर गिरफ्तार किया गया। भाजपा बंगाल के बारे में अफवाह फैलाती है। वहीं तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी और उनका परिवार कांथी से अवैध गतिविधियां चलाता है। अधिकारी परिवार और दोनों आरोपितों के बीच संबंध की जांच होनी
चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad