PM मोदी के मेडिटेशन पर भड़का विपक्ष

मोदी आखिरी फेज की वोटिंग से पहले कन्याकुमारी जाएंगे। विवेकानंद शिला पर 2 दिन ध्यान लगाएंगे, 2019 में केदारनाथ में 17 घंटे गुफा में रहे थे।

May 28, 2024 - 17:19
May 30, 2024 - 10:43
 0  81
PM मोदी के मेडिटेशन पर भड़का विपक्ष

योगी पुरूष में एक बड़ी ही महत्वपूर्ण खूबी पाई जाती है। वह है, ध्यान करने की आद्दत। जब भी समय मिले ध्यान अवश्य करता है। इस बात के द्वारा, मैं आपको एक ऐसे विषय को समझाने का प्रयास कर रहा हूं। जिसका ताल्लुकात विश्व स्तर पर आज के समय में महत्वपूर्ण भुमिका निभा रहा व्यक्ति विशेष के बारे में है। जो की विश्व के सबसे प्रसिद्ध व्यक्ति, राजनेता, रणनीतिकार, कुशल शासक के रूप में जाने जाते है। जी हां, सही समझा आपने मैं बात कर रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी की। PM मोदी लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले कन्याकुमारी जाने वाले हैं। वे यहां ROCK MEMORIAL के उसी शिला पर बैठकर ध्यान लगाएंगे, जहां पर स्वंय हिंदू धर्म के प्रचार-प्रसारक स्वामी विवेकानंद जी ने ध्यान लगाया था।

लोकसभा चुनाव-24 के 7वें यानि अंतिम चरण में लोकसभा की 57 सीटों के लिए 1 जून को मतदान होना है। इन सभी सीटों के लिए चुनाव का प्रचार-प्रसार 30 मई की शाम-5 बजे थम जाएगा। नरेंद्र मोदी ने 2019 में भी आखिरी चरण की वोटिंग से पहले केदारनाथ गए थे। वहां पर बनी पावन रुद्र गुफा में 17 घंटे ध्यान लगाया था। कुछ तो कारण है, ऐसे ही नहीं कोई अचानक से ध्यान में डूब जाना चाहता है। इस विशेष पद्धति के ही कारण बीजेपी इस बार 400 पार करने वाली है? क्या इसके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देवों के द्वारा विशेष वरदान मिलेगा। ये सब बाते तो आने वाली 4 जून ही बताएगी।   

30 मई की शाम को कन्याकुमारी पहुंचेंगे 
मोदी का 30 मई की शाम को तमिलनाडु के कन्याकुमारी पहुंचने का कार्यक्रम है। यह क्षेत्र विवेकानंद की जीवनी से जुड़ी पावन भूमि मानी जाती है। भारतीय समाचार न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, वे विवेकानंद रॉक मेमोरियल पर 30 मई की रात से 1 जून की शाम तक ध्यान लगाएंगे।

स्वामी विवेकानंद ने यहां ध्यान किया
कहा जाता है कि 1893 में विश्व धर्म सभा में शामिल होने से पहले विवेकानंद तमिलनाडु के कन्याकुमारी गए थे। यहां समुद्र में 500 मीटर दूर पानी के बीच में उन्हें एक विशाल शिला दिखी, जहां तक वो तैरकर पहुंचे और ध्यानमग्न हो गए।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Abhishek Chauhan भारतीय न्यूज़ का सदस्य हूँ। एक युवा होने के नाते देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने का लक्ष्य लिए पत्रकारिता में उतरा हूं। आशा है की आप सभी मुझे आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जिससे मैं देश में समाज के लिए कुछ कर सकूं। सादर प्रणाम।