एएमयू की ढुलमुल प्रशासनिक व्यवस्था

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की ढुलमुल  प्रशासनिक व्यवस्था की मुखालफत में इतिहास विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद सज्जाद खुलकर सामने आ गए हैं।

Jun 2, 2024 - 19:53
 0  6
एएमयू की ढुलमुल प्रशासनिक व्यवस्था

एएमयू की ढुलमुल प्रशासनिक व्यवस्था

एएमयू की ढुलमुल प्रशासनिक व्यवस्था की मुखालफत में आए प्रोफेसर अलीगढ। 

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की ढुलमुल  प्रशासनिक व्यवस्था की मुखालफत में इतिहास विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद सज्जाद खुलकर सामने आ गए हैं।


उनकी फेसबुक पोस्ट से यूनिवर्सिटी में हलचल मची है। उन्होंने अपनी पोस्ट में जनसंचार के परास्नातक पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा में दो परीक्षार्थियों के पास से मोबाइल- ईयर पॉड मिलने और बीएससी औद्योगिक रसायन विज्ञान के प्रश्न पत्र-बनाने व मॉडरेशन में गलतियां होने के बाद परीक्षा निरस्त न होने का जिक्र है। इन दोनों मामलों में सख्ती नहीं होने से इंतजामिया के ढुलमुल रवैये से वह खिन्न हैं।

अब उनके समर्थन में उन्हीं के विभाग के प्रोफेसर सैयद अली नदीम रेजावी भी आ गए हैं। प्रो. सज्जाद की तरह प्रो. रेजावी ने भी अपनी बात फेसबुक पर लिखी है। उन्होंने कहा कि प्रो. सज्जाद वरिष्ठ शिक्षक होने के साथ एएमयू की मीडिया कमेटी के सदस्य भी हैं। उनकी बातों को प्रॉक्टर ने निराधार बताया है। ब्यूरो

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com