Government: सरकारी समस्या का सटीक समाधान

सरकारी अधिकारी देश के जनतंत्र का सेवक मात्र है। जो जनता की सेवा हेतू नियुक्त किया जाता है। बस इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको जागरुक एवं संगठित होने की आवश्यकता है।

Jul 29, 2024 - 06:30
Jul 29, 2024 - 07:18
 0
Government: सरकारी समस्या का सटीक समाधान

आज के समय में हर किसी की सरकार से शिक्वा-शिकायत है। यह शिकायत सरकारी योजना न मिलने से संबंधित हो सकती है, आपके क्षेत्र की सामाजिक समस्या से संबंधित भी हो सकती है या फिर इसके अलावा भी कईं ऐसे मुद्दे हैं जिनका सरोकार सीधा आपसे जुड़ा हो, लेकिन सरकार तक नहीं पहुंच पाता। तो चलिए इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाए।

उससे पहले आपको एक महत्वपूर्ण बात बता दूं , सरकारी अधिकारी देश के जनतंत्र का सेवक मात्र है। जो जनता की सेवा हेतू नियुक्त किया जाता है। बस इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपको जागरुक एवं संगठित होने की आवश्यकता है।

जन समस्याओं का समाधान 

१, अधिकारी संपर्क: समस्या के समाधान के लिए आप अधिकारी से संपर्क करें, बातचीत करें अपनी समस्या का समाधान मांगे। 

जिलाधिकारी संपर्क 

विभाग से संबंधित अधिकारी

विकास भवन 

तहसील 

२, सरकारी साइट एवं ऐप: सरकार ने इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए अपनी साइट एवं ऐप भी उपलब्ध करा रखें हैं। जैसे केंद्र व राज्य सरकार का जनसुनवाई ऐप, जिले की ऑफिशियल साइट या फिर केंद्र सरकार का हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी शिकायत कर सकते हैं। 

जनसुनवाई ऐप- https://jansunwai.up.nic.in/

जिले की अॉफिशियल साइट 

हेल्पलाइन नंबर 1076

३, सोशल प्लेटफार्म का प्रयोग: सभी अधिकारियों के सोशल प्लेटफार्म जैसे- twitter, facebook आदि के माध्यम से जुड़े रहें। तथा जिलाधिकारी, स्थानीय अधिकारी, सीएम को टैग कर अपनी समस्या को बता सकते हैं। 

Twitter 

Facebook 

५, मीडिया सपोर्ट: अपनी समस्या के समाधान के लिए, मीडिया के माध्यम से समस्या का प्रचार-प्रसार कर भी समाधान पा सकते हैं।

Local News paper 

News channel

Local Magzine 

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Abhishek Chauhan भारतीय न्यूज़ का सदस्य हूँ। एक युवा होने के नाते देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने का लक्ष्य लिए पत्रकारिता में उतरा हूं। आशा है की आप सभी मुझे आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जिससे मैं देश में समाज के लिए कुछ कर सकूं। सादर प्रणाम।