जिला, ब्लॉक स्तर पर हो न्यायपंचायत का विकास- चंद्रवीर
Nanauta news, Saharanpur, Nanauta, Uttar Pradesh, Breaking News, AgustyaArora, Pm Modi, Cm Yogi
जिला,ब्लॉक स्तर पर हो न्यायपंचायत का विकास- चंद्रवीर कुअखेड़ा
सबका साथ सबका विकास स्लोगन के साथ कार्य कर रही केंद्र के साथ
साथ राज्य सरकार के कार्य लोगों की उम्मीद पर खरे उतर रहे हैं विकास की बयार चहुंओर लगातार बह रही है।
सड़कों से लेकर परिवहन तक, सरकारी सुविधाओं से लेकर लोक- समाज के कार्य तक सरकार के कार्य चारों ओर पसंद किया जा रहे है लेकिन विकास कार्यों को करने की अपनी छोटी इकाई ग्राम पंचायत आज भी अपनी पूरी क्षमता के साथ कार्य नहीं कर पा रही है जिसकी वजह से गांव देहात की प्रतिभाएं गांव में ही रहकर दम तोड़ रही है चाहे वह स्टेडियम हो या अच्छे शिक्षण संस्थान वह या तो ब्लॉक केंद्रों पर होते हैं या जिला केंद्रों पर।
सभी गांव से जिला केंद्र नजदीक नहीं होता है कुछ गांव से तो जिला मुख्यालय 40 से 50 किलोमीटर तक दूर होता है रोजाना वहां पहुंच पाना न तो आम जन मानस के लिए संभव है न ही विद्यार्थियों के लिए।अब समय आ गया है कि विकास की इकाई को न्याय पंचायत स्तर पर लाया जाए। 8 से 10 गांव के समूह को न्यायपंचायत कहा जाता है यदि न्यायपंचायत स्तर पर ही एक स्टेडियम एक राजकीय इंटर कॉलेज या पॉलिटेक्निक एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा एक थाना या चौकी खुल जाए तो कहीं ना कहीं आम जनमानस को सुविधा होगी दूसरे विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए दूर नहीं भटकना पड़ेगा और तीसरे जो स्वप्न हमारे प्रधानमंत्री जी का है कि गांव देहात से भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले उस स्वप्न को भी पंख लगेंगे।
इससे रोजगार के अवसर भी ज्यादा होंगे,इससे नौकरी भी ज्यादा सृजित होगी जिससे अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी। गांव-गरीब-किसान सभी इससे लाभान्वित होंगे जिस बैंक की शाखा जिस गांव के नाम से है उसे उसी गांव में खोला जाए आमतौर पर गांव के नाम वितरण हुई बैंक शाखा या तो कस्बों में है या शहरों में खुली हुई है।
इससे जिस उद्देश्य के लिए गांव में भेजा गया था वह उद्देश्य भी पूरा नहीं हो रहा है।
शहरों की ओर मजदूर,युवा का पलायन केवल इसी वजह से होता है क्योंकि गांव में रोजगार की समस्या है यदि गांव में वही रोजगार मिले तो वह शहर क्यों जाएं,*सही मायने में यही विकसित भारत का आधार स्तंभ होगा।*
चंद्रवीर कुआंखेड़ा
नानौता (सहारनपुर)
9557563543