गलत साबित होंगे एक्जिट पोल के अनुमान

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध में राजघाट के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।

Jun 3, 2024 - 20:18
 0
गलत साबित होंगे एक्जिट पोल के अनुमान

गलत साबित होंगे एक्जिट पोल के अनुमान

21 दिन की अंतरिम जमानत के बाद जेल पहुंचे सीएम, पहले राजघाट व फिर गए हनुमान मंदिर

आप कार्यालय में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, कहा- चार जून को नहीं बन रही एनडीए की सरकार

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 21 दिन की अंतरिम जमानत की अवधि पूरी होने पर रविवार को सरेंडर कर दिया। वह शाम चार बजकर 56 मिनट पर तिहाड़ जेल पहुंचे। इससे पूर्व अपने मंत्रियों और सहयोगियों के वह राजघाट गए। उन्होंने हनुमान जी के आगे हाथ जोड़े।


पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल के नतीजों से घबराने या हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। यह माइंड गेम है और इंडी गठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर मानसिक दबाव बनाने का तरीका है। यह पूर्णतया प्रायोजित हैं और इसके पीछे कई थ्योरी बताई जा रही हैं।


केजरीवाल ने कहा कि मैं इंडी गठबंधन के साथियों को बोलना चाहता हूं कि अपने-अपने काउंटिंग एजेंट को सतर्क रहने के लिए कहें। आखिर में से पांच प्रतिशत पर्चियां उठाई जाती हैं। उन पांच प्रतिशत ईवीएम की मैचिंग वीवीपैट की स्लिप से कराई जाती है। अगर एक भी पर्ची मेल नहीं खाए, तो चुनाव रद कर दिया जाता है। केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि चार जून को इनकी सरकार नहीं बन रही है। केजरीवाल ने कहा कि ये 21 दिन मेरे लिए विस्मरणीय हैं। मैंने एक भी मिनट खराब नहीं किया।

रात-दिन 24 घंटे देश को बचाने के लिए प्रचार किया। जहां भी मौका मिला और जिसने भी बुलाया, उसी के लिए प्रचार के लिए गया। मेरे सामने देश था। आम आदमी पार्टी जरूरी नहीं है, पार्टी बाद की बात है, हमारे लिए पहले देश है। मैं दिल्ली के लोगों को कहना चाहता हूं कि आपका बेटा दोबारा जेल जा रहा है। इसलिए नहीं कि मैंने भ्रष्टाचार किया है, बल्कि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने की जुर्रत की ।


मुझे नहीं पता, ये मेरे साथ जेल में क्या करेंगे : मुख्यमंत्री ने कहा कि भगत सिंह ने कहा था कि जब सत्ता तानाशाही हो जाए, तो जेल जिम्मेदारी बन जाती है। जेल में जाना और उसके खिलाफ आवाज उठाना हम सबकी जिम्मेदारी है। हम देश को बचाने के लिए जेल जा रहे हैं। इस बार जब जा रहा हूं, तो मुझे नहीं पता कि अब मैं कब वापस आऊंगा। मुझे नहीं पता ये मेरे साथ जेल में क्या करेंगे, लेकिन अब मुझे इसकी कोई परवाह नहीं है। जो मर्जी करें। अगर भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए, तो मैं भी फांसी पर चढ़ने के लिए तैयार हूं। मेरे शरीर का एक-एक
कतरा इस देश के लिए समर्पित है। सिर्फ केजरीवाल की गाड़ी को जेल के अंदर जाने दिया सुरक्षा के बीच केजरीवाल तिहाड़ जेल पहुंचे तो उनके साथ पत्नी और बच्चे भी थे। उनकी गाड़ी के अलावा और किसी गाड़ी को अंदर नहीं जाने दिया गया। माता-पिता से उन्होंने भावुक अंदाज में पैर छूकर विदा ली, दोनों बच्चों को गले लगाया।  

राजघाट पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का किया विरोध
नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध में राजघाट के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आबकारी घोटाले के आरोपित का बापू की समाधि पर जाना दुखद है। अपराह्न तीन बजे केजरीवाल के आने से पहले भाजपा कार्यकर्ता काले झंडे और पोस्टर लेकर राजघाट के बाहर पहुंच गए। वीरेंद्र सचेदवा अन्य कार्यकर्ताओं के
साथ रिंग रोड स्थित राजघाट चौराहे पर धरना दे दिया। वहीं, महिला कार्यकर्ताओं ने राजघाट के महत्वपूर्ण अतिथि प्रवेश द्वार के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने केजरीवाल को काले झंडे दिखाए। सचेदवा ने कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार के आरोपित हैं। अब राजनीतिक ड्रामा कर रहे हैं। उन्होंने सचिवालय और अपने आवास में से बापू की तस्वीर हटा दी है। राजघाट और हनुमान मंदिर जाकर वह लोगों की सहानुभूति लेने का प्रयास कर रहे हैं, परंतु जनता उनकी सच्चाई जानती है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर कमला मार्केट और आइपी एक्सटेंशन थाने ले गई। कुछ देर बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com