एपल के सीईओ से बोले डोनाल्ड ट्रंप, भारत में न बनाएं आइफोन

एपल के सीईओ से बोले डोनाल्ड ट्रंप, भारत में न बनाएं आइफोन, अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया एक और विवादास्पद बयान, एपल के अधिकारियों ने कहा, भारत में हमारी निवेश योजनाएं बरकरार

May 16, 2025 - 06:23
May 16, 2025 - 06:24
 0
एपल के सीईओ से बोले डोनाल्ड ट्रंप, भारत में न बनाएं आइफोन
एपल के सीईओ से बोले डोनाल्ड ट्रंप, भारत में न बनाएं आइफोन

एपल के सीईओ से बोले डोनाल्ड ट्रंप, भारत में न बनाएं आइफोन,

 अमेरिकी राष्ट्रपति ने दिया एक और विवादास्पद बयान, एपल के अधिकारियों ने कहा, भारत में हमारी निवेश योजनाएं बरकरार

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक से आग्रह किया है कि वे भारत में आइफोनों का उत्पादन बंद करें और इसके बजाय अमेरिका में उत्पादन करें। एपल अमेरिका में कोई स्मार्टफोन नहीं बनाती है बल्कि वर्तमान में अधिकांश आइफोन का उत्पादन चीन में होता है। भारत में भी लगभग चार करोड़ यूनिट प्रति वर्ष का उत्पादन होता है, जोकि एपल के कुल उत्पादन का लगभग 15 प्रतिशत है। उधर, ट्रंप के बयान के तुरंत बाद भारतीय अधिकारियों ने एपल के अधिकारियों से संपर्क किया और उन्होंने आश्वासन दिया कि एपल की भारत में निवेश योजनाएं बरकरार हैं और कंपनी देश को अपने उत्पादों के लिए एक प्रमुख निर्माण केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखती है।


असल में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार भारत को असहज करने वाले बयान दे रहे हैं। उनका यह बयान तब आया है जब कुछ दिन पहले ही एपल की तरफ से यह बताया गया है कि अमेरिका को आपूर्ति किए जाने वाले सारे एपल उत्पादों का निर्माण अब भारत  में किया जाएगा। इससे चीन स्थित प्लांट में बनने वाले आइफोन व दूसरे एपल उत्पादों को पूरी तरह से भारत स्थानांतरित किए जाने की संभावना है। इसे भारत सरकार के मेक इन इंडिया कार्यक्रम की एक बड़ी सफलता के तौर पर देखा जा रहा था। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से एपल पर इस तरह का दबाव बनाना न सिर्फ भारत के हितों बल्कि एपल के हितों के भी खिलाफ जा सकता है।


मध्य एशिया के चार देशों की यात्रा पर निकले ट्रंप ने कतर की राजधानी दोहा में एक कार्यक्रम में कहा - "कल मुझे टिम कुक (एपल के सीईओ) के साथ थोड़ी परेशानी हुई थी। मैंने उनसे कहा कि यह अच्छी बात है कि आप 500 अरब डालर का निवेश (अमेरिका में) कर रहे हो। लेकिन अब मुझे पता चला है कि तुम भारत में निर्माण करने जा रहे हो। मैं नहीं चाहता कि तुम भारत में निर्माण करो। हम नहीं चाहते कि तुम भारत में प्लांट लगाओ, भारत अपना ख्याल रख सकता है। हम चाहते हैं कि तुम यहां (अमेरिका) बनाओ।' एपल ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ नहीं कहा है लेकिन कंपनी से जुड़े अधिकारियों ने भारत में कंपनी की निवेश बढ़ाने की योजना में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना से इन्कार किया है। एपल कई दशकों से चीन को अपना निर्माण स्थल बनाए हुए थी। कोविड के बाद उसने चीन के अलावा दूसरी जगहों पर निर्माण शुरू किया है। इसमें विएतनाम और भारत दो अन्य देश हैं, जहां आइफोन का निर्माण किया जा रहा है।
2024-25 में एपल ने भारत से अमेरिका भेजे दो लाख करोड़ के आइफोन पेज>>11 ट्रंप बोले- भारत शून्य टैरिफ पर अमेरिका से कारोबार को तैयार

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं