थाईलैंड में ऐतिहासिक फैसला समलैंगिक विवाह को मंजूरी

थाईलैंड की संसद ने मंगलवार को समलैंगिक विवाह को मंजूरी दे दी है। इस नए कानून को लेकर 130 सदस्यों ने वोटिंग में समर्थन जताया

Jun 19, 2024 - 16:55
Jun 19, 2024 - 17:00
 0
थाईलैंड में ऐतिहासिक फैसला समलैंगिक विवाह को मंजूरी

थाईलैंड में ऐतिहासिक फैसला समलैंगिक विवाह को मंजूरी

थाईलैंड में भी अब समलैंगिक शादी हो सकेगी, वहां की संसद से कानून को मंजूरी मिल गई है. संसद में मंगलवार को इस कानून को लेकर वोटिंग हुई, जिसमें 130 सदस्यों ने विधेयक के पक्ष में मतदान किया. हालांकि, अभी थाईलैंड के राजा की औपचारिक मंजूरी लेनी होगी, इसके बाद इसे लागू किया जाएगा. ताइवान और नेपाल के बाद थाईलैंड, समलैंगिक विवाह को अनुमति देने वाला एशिया का तीसरा देश बन गया है

Image

थाईलैंड की संसद ने मंगलवार को समलैंगिक विवाह को मंजूरी दे दी है। इस नए कानून को लेकर 130 सदस्यों ने वोटिंग में समर्थन जताया, जिसके बाद अब इसे राजा की मंजूरी की जरूरत है। इसके बाद ही यह नया कानून लागू होगा। थाईलैंड इस फैसले के बाद एशिया का तीसरा देश बन गया है जो समलैंगिक विवाह को अनुमति देने वाला है,

थाईलैंड के संसद ने समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता देने के ऐतिहातिक कदम को मंजूरी दे दी है, जिससे यह दक्षिण-पूर्वी एशिया का पहला देश बन गया है जो इस तरह की समलैंगिक संबंधों को अधिकारिक रूप से स्वीकार करता है. विधेयक को संसद में अधिकांशीय समर्थन मिला, जिसमें 130 सदस्यों ने पक्ष में वोट किया, जबकि कुछ सदस्य इसके विरोध में रहे और कुछ अनुपस्थित रहे।

इस फैसले से समुदाय के लोगों में खुशी की लहर छाई है, जैसे कि बैंकॉक के रहने वाले पोकपोंग और वटित बेनजामोनकोलचाई ने इसके बाद शादी की योजना बनाने का इजाजत प्राप्त किया है। इस नए कानून से उन्हें और उनके समुदाय के लोगों को अपनी समझौता में स्वतंत्रता मिलने का सुनहरा मौका मिला है, जो पहले व्यापक समाजिक प्रतिबंधों से जूझ रहे थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|