ड्रोन में चीनी पुर्जों के इस्तेमाल पर रक्षा मंत्रालय ने लगाई रोक
मंत्रालय ने 200 ड्रोन के ऑर्डर को भी होल्ड पर रख दिया है, जब तक कि इन ड्रोन्स में चीनी पुर्जों के इस्तेमाल न होने की पुष्टि नहीं हो जाती।
ड्रोन में चीनी पुर्जों के इस्तेमाल पर रक्षा मंत्रालय ने लगाई रोक
रक्षा मंत्रालय ने देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ड्रोन निर्माण में चीनी पुर्जों के इस्तेमाल पर सख्त निर्देश जारी किए हैं। मंत्रालय ने ड्रोन बनाने वाली कंपनियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उनके ड्रोन में किसी भी प्रकार के चीनी पुर्जों का इस्तेमाल न हो। इसके साथ ही मंत्रालय ने 200 ड्रोन के ऑर्डर को भी होल्ड पर रख दिया है, जब तक कि इन ड्रोन्स में चीनी पुर्जों के इस्तेमाल न होने की पुष्टि नहीं हो जाती।
रक्षा मंत्रालय का यह निर्णय भारत की सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण है। निजी कंपनियों से खरीदे जा रहे ड्रोन्स में भी चीन के पुर्जों का इस्तेमाल न हो, इसके लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। मंत्रालय के इस कदम से यह सुनिश्चित होगा कि देश की सेना में इस्तेमाल हो रहे ड्रोन्स में केवल स्वदेशी या मित्र देशों के पुर्जों का ही इस्तेमाल हो।
इस फैसले का उद्देश्य देश की सुरक्षा को और भी मजबूत बनाना है, ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी और संवेदनशील जानकारी बाहरी देशों तक न पहुंचे। ड्रोन उद्योग में इस कदम को सुरक्षा के नजरिए से एक महत्वपूर्ण और आवश्यक पहल माना जा रहा है।
ड्रोन निर्माताओं को अब यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके उत्पाद पूरी तरह से सुरक्षित और स्वदेशी तकनीक पर आधारित हों, जिससे देश की सुरक्षा को किसी भी प्रकार का खतरा न हो।
What's Your Reaction?