झुका आयोग, एक ही दिन होगी यूपी पीसीएस-प्री की परीक्षा

एक दिन-एक पाली में कराने पर अड़े छात्र तो आरओ/एआरओ परीक्षा भी टाली चौथे दिन आंदोलनकारी चार छात्रों को हिरासत में लेने से भड़क गया आंदोलन

Nov 15, 2024 - 19:15
 0  2

झुका आयोग, एक ही दिन होगी यूपी पीसीएस-प्री की परीक्षा  

पीसीएस व आरओ/एआरओ (प्रारंभिक) परीक्षा 'एक दिन-एक पाली' में कराने की मांग को लेकर एकजुट छात्र आंदोलन ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को झुका ही दिया। गुरुवार शाम कमिश्नर विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और आयोग के सचिव ने छात्रों के बीच जाकर पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा पूर्व की भांति 'एक दिन-एक पाली' में कराने की घोषणा कर दी। आरओ/एआरओ 2023 परीक्षा 'एक दिन-एक पाली' में कराने पर कोई निर्णय नहीं हुआ, पर आयोग ने परीक्षा स्थगित कर प्रारूप तय करने को लेकर समिति गठित कर दी। छात्र इस घोषणा से संतुष्ट नहीं हुए और आंदोलन जारी रखने की घोषणा की है। छात्र आरओ/एआरओ परीक्षा भी 'एक दिन-एक पाली' में कराने पर अड़े हैं। आयोग ने पीसीएस-2024 (प्रारंभिक) व आरओ-एआरओ-2023 (प्रारंभिक) परीक्षा दो दिवस में कराने का निर्णय लेते हुए नार्मलाजेडेशन प्रणाली लागू कर दिया था। साथ ही पीसीएस-प्री की तिथि सात व आठ दिसंबर, आरओ/एआरओ की तिथि 22 व 23 दिसंबर घोषित की थी।

एक दिन-एक पाली में कराने पर अड़े छात्र तो आरओ/एआरओ परीक्षा भी टाली चौथे दिन आंदोलनकारी चार छात्रों को हिरासत में लेने से भड़क गया आंदोलन

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com