लोकदेवता बाबा रामदेव मेले में लगेगा विशाल नेत्र कुम्भ

जयपुर। लोकदेवता बाबा रामदेव मेले में सक्षम, राजस्थान की ओर से 01 अगस्त से 02 सितम्बर तक 33 दिवसीय नेत्र जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में संस्था द्वारा सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं को नेत्र चिकित्सा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस दृष्टि से लगभग 6 एकड़ भूमि पर नेत्र […] The post लोकदेवता बाबा रामदेव मेले में लगेगा विशाल नेत्र कुम्भ appeared first on VSK Bharat.

लोकदेवता बाबा रामदेव मेले में लगेगा विशाल नेत्र कुम्भ

जयपुर। लोकदेवता बाबा रामदेव मेले में सक्षम, राजस्थान की ओर से 01 अगस्त से 02 सितम्बर तक 33 दिवसीय नेत्र जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में संस्था द्वारा सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं को नेत्र चिकित्सा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस दृष्टि से लगभग 6 एकड़ भूमि पर नेत्र कुम्भ के लिए मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित 7 जर्मन हैंगर लगाए जाएंगे, जहां प्रतिदिन राजस्थान के 20 नेत्र रोग विशेषज्ञ, 50 ऑप्टोमेट्रिस्ट तथा लगभग 300 कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। लगभग 4 से 5 हजार लोगों की एक दिन में नेत्र जांच होगी, साथ ही चश्मों एवं दवा का निःशुल्क वितरण होगा।

सक्षम संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चन्द्रशेखर ने बुधवार को सेवा सदन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आंखों के प्रति जागरूकता कम होती जा रही है, सभी का स्क्रीन टाईम, विशेष रूप से बच्चों का बढ़ता जा रहा है। युवा पीढ़ी, आने वाले समय में अपने देश का भविष्य है, उसे हम कैसे सुरक्षित रखें, यह एक चुनौती बनता जा रहा है। इन्हीं बातों को लेकर सक्षम संस्था का प्रयास है, पश्येम शरदः शतम् अर्थात् सौ वर्षों तक भगवान की बनाई इस सुन्दर सृष्टि को हम देख पाएं। इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मधु गोयल एवं प्रदेशाध्यक्ष डॉ. क्षमाशील गुप्त भी उपस्थित रहे।

The post लोकदेवता बाबा रामदेव मेले में लगेगा विशाल नेत्र कुम्भ appeared first on VSK Bharat.