भारत सरकार की बांग्लादेश को खरी-खरी, विदेश मंत्रालय ने कहा- अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाए अंतरिम सरकार

नई दिल्ली । भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी जिम्मेदारी निभाने को कहा है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं को केवल मीडिया की अतिशयोक्ति कहकर ख़ारिज नहीं किया जा सकता। विदेश मंत्रालय की आज साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में प्रवक्ता रणधीर जायसवाल […]

Nov 30, 2024 - 13:52
 0
भारत सरकार की बांग्लादेश को खरी-खरी, विदेश मंत्रालय ने कहा- अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाए अंतरिम सरकार

नई दिल्ली । भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपनी जिम्मेदारी निभाने को कहा है। विदेश मंत्रालय का कहना है कि हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं को केवल मीडिया की अतिशयोक्ति कहकर ख़ारिज नहीं किया जा सकता।

विदेश मंत्रालय की आज साप्ताहिक पत्रकार वार्ता में प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश सरकार के साथ हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर खतरों और लक्षित हमलों को लगातार और दृढ़ता से उठाया है। अंतरिम सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।

उन्होंने चरमपंथियों की ओर से अल्पसंख्यकों के खिलाफ बयानबाजी बढ़ने पर भी चिंता जाहिर की है। प्रवक्ता ने कहा कि हिंसा और उकसावे की बढ़ती घटनाओं को केवल मीडिया की अतिशयोक्ति कहकर ख़ारिज नहीं किया जा सकता। हम बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कदम उठाने का आह्वान करते हैं।

उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में तख्ता पलट के पहले से ही अल्पसंख्यकों पर हमलों की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। हाल ही में वहां हिन्दू धर्माचार्य की गिरफ्तारी भी बड़ा मुद्दा बनी थी। भारत लगातार बांग्लादेश से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का मुद्दा उठाता रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसपर अपनी चिंता जाहिर की है।

सौजन्य – सिंडिकेट फीड

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|