भारत ग्लोबल साउथ की मजबूत आवाज बन रहा है… WITT सम्मेलन में बोले PM मोदी

व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे के तीसरे संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज दुनिया के तमाम देश भारत की ओर देख रहा है. दुनिया के मुल्क देख रहे हैं कि भारत जैसा क्रिएशन, एफर्ट, विजन आज दे रहा है वैसा पहले कभी नहीं हुआ. भारत ग्लोबल साउथ से संकट के साथ खड़ा है.

Mar 28, 2025 - 15:17
 0
भारत ग्लोबल साउथ की मजबूत आवाज बन रहा है… WITT सम्मेलन में बोले PM मोदी
भारत ग्लोबल साउथ की मजबूत आवाज बन रहा है… WITT सम्मेलन में बोले PM मोदी

टीवी9 नेटवर्क के ‘व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे’ के तीसरे संस्करण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया की दृष्टि भारत की तरफ है और भारत के लोगों की ओर लगी है. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में दुनिया के किसी भी देश में चले जाइये वहां भारत की ही चर्चा हो रही है. वहां के लोग सोच रहे हैं कि जो भारत पहले 11वें नंबर की इकोनॉमी होता था, वह पिछले दस साल में तीसरे नंबर पर कैसे आ गया.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज का भारत दुनिया के संकट के साथ खड़ा रहा. दुनिया के कई देशों को लगता था कि भारत के कोने-कोने में वैक्सीन पहुंचने में सालों लग जाएंगे लेकिन हमने अपनी वैक्सीन बनाई और दुनिया के कई देशों में भी पहुंचाई. उन्होंने कहा कि आज भारत ग्लोबल साउथ की मजबूत आवाज बनकर उभरा है. हमारा देश नये वर्ल्ड ऑर्डर में मजबूती से आगे बढ़ रहा है.

भारत अब सबका नजदीकी देश- मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी भारत में है. यहां के युवा विकास को गति दे रहा है. नया मंत्र दे रहा है- इंडिया फर्स्ट. उन्होंने कहा कि एक समय भारत दुनिया में सबसे समान दूरी बना कर रखता था, लेकिन अब भारत सबसे समान नजदीकी बना कर चल रहा है.

ग्लोबल दर्शकों को पीएम मोदी ने दी बधाई

उससे पहले व्हाट इंडिया थिंक्स टुडे के कार्यक्रम में माई होम ग्रुप्स के चेयरमैन डॉ. रामेश्वर राव ने पीएम मोदी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने टीवी9 नेटवर्क परिवार और इसके दर्शकों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस ग्रुप का विशाल रीजनल दर्शक वर्ग रहा है, लेकिन अब ग्लोबल दर्शक भी जुड़ने वाले हैं. उन सबको हमारा अभिनंदन.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।