जिबरी फोटो पर ऐसे टूटी दुनिया , AI वाले ऑल्टमैन बोले- मेरी टीम को सोने दो

जिबली फोटो की दीवानगी 26 मार्च को जैसे ही चैटजीपीटी में नया इमेज जनरेशन फीचर जारी हुआ, लोगों ने अपने फोटो Ghibli स्टाइल में बदलने शुरू कर दिए.

Mar 31, 2025 - 06:49
 0
जिबरी फोटो पर ऐसे टूटी दुनिया , AI वाले ऑल्टमैन बोले- मेरी टीम को सोने दो

OpenAI के ChatGPT ने एक नया टूल लॉन्‍च कर इंटरनेट पर तूफान खड़ा कर दिया, जिसने अब कंपनी की ही नींद उड़ा दी है. ये है कंपनी की एक नई सुविधा स्टूडियो घिबली (Ghibli Image), जिसका खुमार इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इसे इस्‍तेमाल करने वालों की ऐसी बाढ़ आ गई है कि ओपन एआई के सर्वर पर वाब काफी बढ़ गया है. ऐसे में कंपनी के सीईओ को खुद ट्वीट कर लोगों से गुजारिश करनी पड़ी कि हमारी बस कीजिए, हमारी टीम को भी कुछ आराम करने दीजिए.  

सोच‍िए, आपकी एक आम तस्वीर कुछ ही सेकंड में स्टूडियो जिबली (Studio Ghibli) के जादुई संसार में बदल जाए. लोगों का यही सपना चैटजीपीटी (ChatGPT) की नई इमेज जनरेशन सुविधा ने अब सच कर दिया है. मगर जैसे-जैसे इंटरनेट पर जिबली स्टाइल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, ओपनएआई (OpenAI) की टीम पर काफी प्रेशर आ गया है. कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपील की, 'क्या आप प्‍लीस थोड़ा रुक सकते हैं, हमारी टीम के लोगों को भी सोना है.' 

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ट्वीट कर लिखा, 'क्या आप सब प्लीज इमेज बनाने में थोड़ी तसल्ली रख सकते हैं? यह आपका हमारे टूल को लेकर दीवानापन है, लेकिन हमारी टीम को नींद की बेहद जरूरत है.'

आ कैसे बना सकते हैं Ghibli इमेज

  • ChatGPT ऐप या वेबसाइट खोलें. नीचे दिए गए '+' आइकन से अपनी फोटो अपलोड करें.
  • लिखें: इसे घिबलीफाई करो या इस फोटो को स्टूडियो घिबली थीम में बदल दो.
  • थोड़े इंतजार के बाद आपको मिलेगा खुश कर देने वाला घिबली स्टाइल इमेज.
  • फ्री में चैटजीपीटी इस्तेमाल करने वालों के लिए ये लिमिट अब तीन फोटो प्रतिदिन कर दी गई.

क्‍या है Ghibli स्टूडियो?

बता दें कि 1985 में स्थापित स्टूडियो जिबली ने दुनियाभर में अपने हैंड-ड्रॉन ऐनिमेशन और भावुक कहानियों से लाखों दिल जीते हैं. माइ नेबर टोटरो, स्पिरिटेड अवे और प्रिंसेस मोनोनोके जैसी फिल्में सपनों दर्शकों को सपनों की दुनिया में ले जाती हैं. जिबली की यही खासियत है, जो उसे आर्टिफिशयल इंटेलेजेंस इमेज ट्रेंड (AI Image Trend) में इतना पॉपुलर बना रही है.

UP HAED सामचार हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।