करेंट अफेयर्स 3 फरवरी:इंडियन-अमेरिकन सिंगर चंद्रिका टंडन को मिला ग्रैमी; पीएम मोदी वर्चुअली इंडोनेशिया के कार्यक्रम में शामिल हुए

पीएम मोदी रविवार को वर्चुअली इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सनातन धर्म आलयम के महाकुंभभिषेकम कार्यक्रम का हिस्सा बने। बियॉन्से लॉरेंस कंट्री म्यूजिक कैटेगरी में ग्रैमी जीतने वाली पहली ब्लैक वुमन बनीं। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (National) 1. पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली इंडोनेशिया महाकुंभभिषेकम कार्यक्रम में शामिल हुए: पीएम मोदी रविवार 2 फरवरी 2025 को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सनातन धर्म आलयम के महाकुंभभिषेकम कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। इस कार्यक्रम में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो और प्रधानमंत्री जोको विडोडो भी मौजूद रहे। अवॉर्ड​​​​​ (Award) 2. कंट्री ग्रैमी जीतने वाली पहली ब्लैक वुमन बनीं बियॉन्से: बियॉन्से लॉरेंस कंट्री म्यूजिक कैटेगरी में ग्रैमी जीतने वाली पहली ब्लैक वुमन बन गई हैं। ‘II मोस्ट वांटेड’ सॉन्ग पर माइली साइरस के साथ उन्हें बेस्ट कंट्री डुओ/ ग्रुप परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला है। इंडियन-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन को भी मिला अवॉर्ड: मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 3. चीनी फास्ट-फैशन ब्रांड शीन एप 5 साल बाद भारत में लॉन्च: चीनी फैशन एप भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शीन को भारतीय कंपनी रिलायंस रिटेल के साथ समझौते के बाद ये परमिशन दी गई है। स्पोर्ट्स (Sports) 4. ऑस्ट्रेलिया (CA) क्रिकेट 2025 के एनुअल अवॉर्ड्स का ऐलान: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने साल 2025 के एनुअल अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है। मेलबर्न के क्राउन कैसीनो में सोमवार 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। निधन (Death) 5. पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर नवीन चावला का निधन: पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर नवीन चावला का शनिवार 1 फरवरी को 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे 2005 से 2009 तक चुनाव आयुक्त रहे थे। चावला को सर्जरी के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। अनुसंधान (Research) 6. ISRO के 100वें NVS-02 सैटेलाइट मिशन का लॉन्च असफल हुआ : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के 100वें NVS-02 सैटेलाइट मिशन में रविवार को तकनीकी खराबी आ गई। ISRO ने 29 जनवरी को श्रीहरिकोटा से GSLV-F15 के जरिए NVS-02 सैटेलाइट लॉन्च किया था। आज का इतिहास (TODAY'S HISTORY) 1916 में आज के दिन ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की शुरुआत हुई थी। इसकी स्थापना महामना मदन मोहन मालवीय ने की थी। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें.... वित्त मंत्री ने 8वां बजट पेश किया; ट्रम्प ने कनाडा-मेक्सिको टैरिफ बढ़ाया, स्मृति मंधाना को BCCI पॉली उमरीगर अवॉर्ड वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 8वीं बार बजट पेश किया। भारत ने चौथी टी-20 टेस्ट सीरीज अपने नाम की। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…पूरी खबर पढ़ें.

Feb 4, 2025 - 06:13
 0
करेंट अफेयर्स 3 फरवरी:इंडियन-अमेरिकन सिंगर चंद्रिका टंडन को मिला ग्रैमी; पीएम मोदी वर्चुअली इंडोनेशिया के कार्यक्रम में शामिल हुए
पीएम मोदी रविवार को वर्चुअली इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सनातन धर्म आलयम के महाकुंभभिषेकम कार्यक्रम का हिस्सा बने। बियॉन्से लॉरेंस कंट्री म्यूजिक कैटेगरी में ग्रैमी जीतने वाली पहली ब्लैक वुमन बनीं। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… नेशनल (National) 1. पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली इंडोनेशिया महाकुंभभिषेकम कार्यक्रम में शामिल हुए: पीएम मोदी रविवार 2 फरवरी 2025 को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सनातन धर्म आलयम के महाकुंभभिषेकम कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। इस कार्यक्रम में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो और प्रधानमंत्री जोको विडोडो भी मौजूद रहे। अवॉर्ड​​​​​ (Award) 2. कंट्री ग्रैमी जीतने वाली पहली ब्लैक वुमन बनीं बियॉन्से: बियॉन्से लॉरेंस कंट्री म्यूजिक कैटेगरी में ग्रैमी जीतने वाली पहली ब्लैक वुमन बन गई हैं। ‘II मोस्ट वांटेड’ सॉन्ग पर माइली साइरस के साथ उन्हें बेस्ट कंट्री डुओ/ ग्रुप परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी अवॉर्ड मिला है। इंडियन-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन को भी मिला अवॉर्ड: मिसलीनियस (MISCELLANEOUS) 3. चीनी फास्ट-फैशन ब्रांड शीन एप 5 साल बाद भारत में लॉन्च: चीनी फैशन एप भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शीन को भारतीय कंपनी रिलायंस रिटेल के साथ समझौते के बाद ये परमिशन दी गई है। स्पोर्ट्स (Sports) 4. ऑस्ट्रेलिया (CA) क्रिकेट 2025 के एनुअल अवॉर्ड्स का ऐलान: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने साल 2025 के एनुअल अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है। मेलबर्न के क्राउन कैसीनो में सोमवार 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। निधन (Death) 5. पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर नवीन चावला का निधन: पूर्व चीफ इलेक्शन कमिश्नर नवीन चावला का शनिवार 1 फरवरी को 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे 2005 से 2009 तक चुनाव आयुक्त रहे थे। चावला को सर्जरी के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई। अनुसंधान (Research) 6. ISRO के 100वें NVS-02 सैटेलाइट मिशन का लॉन्च असफल हुआ : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के 100वें NVS-02 सैटेलाइट मिशन में रविवार को तकनीकी खराबी आ गई। ISRO ने 29 जनवरी को श्रीहरिकोटा से GSLV-F15 के जरिए NVS-02 सैटेलाइट लॉन्च किया था। आज का इतिहास (TODAY'S HISTORY) 1916 में आज के दिन ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की शुरुआत हुई थी। इसकी स्थापना महामना मदन मोहन मालवीय ने की थी। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें.... वित्त मंत्री ने 8वां बजट पेश किया; ट्रम्प ने कनाडा-मेक्सिको टैरिफ बढ़ाया, स्मृति मंधाना को BCCI पॉली उमरीगर अवॉर्ड वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 8वीं बार बजट पेश किया। भारत ने चौथी टी-20 टेस्ट सीरीज अपने नाम की। ऐसे ही कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं…पूरी खबर पढ़ें.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए|