ऐश्वर्या की इन आदतों को बर्दाश्त करते हैं अमिताभ-अभिषेक, ननद को भी नहीं भाती भाभी की ये बात

Bachchan Family: अमिताभ बच्चन का परिवार हमेशा सुर्खियों में छाया रहता है. फिर चाहे वो पत्नी जया हों या फिर बेटे अभिषेक और बहू ऐश्वर्या. इस परिवार के बारे में जानना लोगों को काफी पसंद हैं. लेकिन एक बार अमिताभ और अभिषेक ने खुलासा किया था कि वो ऐश्वर्या की किस आदत को बर्दाश्त करते हैं.

Jul 4, 2025 - 09:40
 0  10
ऐश्वर्या की इन आदतों को बर्दाश्त करते हैं अमिताभ-अभिषेक, ननद को भी नहीं भाती भाभी की ये बात
ऐश्वर्या की इन आदतों को बर्दाश्त करते हैं अमिताभ-अभिषेक, ननद को भी नहीं भाती भाभी की ये बात

अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन को हमेशा सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं. जब भी अभिषेक की कोई फिल्म रिलीज होने वाली होती है, बिग बी अपने बेटे के काम की तारीफों के पुल बांधने लगते हैं. वहीं जब एक बार महानायक से उनकी बहू ऐश्वर्या राय की आदतों को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने खुलकर बताया कि उन्हें उनकी कौन-सी आदत नहीं पसंद है. ऐश्वर्या और अभिषेक पिछले साल अपने तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे. हालांकि ये सभी खबरें अफवाह निकलीं. लेकिन अब अमिताभ और अभिषेक ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए नजर नहीं आते हैं.

दरअसल एक बार करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण के मंच पर अमिताभ बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता बच्चन के साथ शिरकत की थी. ये साल 2010 तक की बात है, जब बाप-बेटी की जोड़ी पहली बार साथ में किसी चैट शो पर पहुंची थी. इस दौरान दोनों ने अपने परिवार और घर के सदस्यों के बारे में कई सारी बातें भी की थीं. शो के रेपिड फायर राउंड के दौरान करण ने अमिताभ से पहले सवाल किया कि उन्हें अभिषेक की कौन सी आदत नहीं पसंद?

अभिषेक-ऐश्वर्या की आदतों पर बोले अमिताभ

सवाल का जवाब देते हुए बिग बी ने तुरंत कहा, उन्हें अभिषेक का हिंदी में कम बातें करना पसंद नहीं आता. इसके बाद करण ने उनसे अगला सवाल पूछा कि उन्हें बहू ऐश्वर्या राय बच्चन की कौन सी बात पसंद नहीं आती? इसके जवाब में दिग्गज एक्टर ने कहा कि उनका टाइम मैनेजमेंट. अमिताभ और श्वेता के इस एपिसोड के ऑन एयर होने के 10 साल बाद, करण के चैट शो पर श्वेता और अभिषेक भी पहुंचे थे.

ऐश्वर्या की इस आदत को बर्दाश्त करते हैं अभिषेक

10 साल बाद करण जौहर ने अभिषेक और श्वेता के सामने पुराने सवाल दोहराए थे. पहले अभिषेक से करण ने पूछा कि उन्हें ऐश्वर्या की क्या चीज पसंद है. जवाब में एक्टर ने कहा, कि वो मुझसे प्यार करती हैं. इसके बाद उनसे अगला सवाल पूछा गया कि उन्हें ऐश्वर्या की किस आदत को बर्दाश्त करना पड़ता है. अभिषेक ने बताया कि उनके सामन पैक करने का तरीका. इसके बाद करण ने श्वेता से भी यही सवाल पूछा तो उन्होंने अपने पापा अमिताभ वाला जवाब दोहराते हुए कहा कि वह ऐश्वर्या का टाइम मैनेजमेंट टॉलरेट करती हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार