विजयनगर साम्राज्य का इतिहास

Oct 7, 2023 - 09:53
 0
विजयनगर साम्राज्य का इतिहास
विजयनगर साम्राज्य का इतिहास

*विजयनगर साम्राज्य* मध्ययुगीन काल में हरिहर एवं बुक्का राय द्वारा विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की गई थी, जिसका काल 3 शताब्दियों से भी अधिक समय तक था. कृष्णा एवं तुंगभद्रा नदी की घाटियों में इस साम्राज्य का विस्तार हुआ एवं इन क्षेत्रों में सनातन संस्कृति पल्लवित हुई. विजयनगर साम्राज्य की वास्तुकला एवं स्थापत्यकला भी संपूर्ण विश्व में अद्वितीय है, जिसे वर्तमान में भी हम्पी में देखा जा सकता है. विजयनगर साम्राज्य भारतीय इतिहास में उन्नत सनातन संस्कृति का अप्रतिम उदाहरण है. *मेरी संस्कृति…मेरा देश…मेरा अभिमान ????*

Abhishek Chauhan भारतीय न्यूज़ का सदस्य हूँ। एक युवा होने के नाते देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने का लक्ष्य लिए पत्रकारिता में उतरा हूं। आशा है की आप सभी मुझे आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जिससे मैं देश में समाज के लिए कुछ कर सकूं। सादर प्रणाम।