आसुरी शक्तियों से डरकर नहीं, डटकर करना होगा सामना

आसुरी शक्तियों से डरकर नहीं, डटकर करना होगा सामना

Apr 26, 2025 - 09:42
Apr 26, 2025 - 19:48
 0

आसुरी शक्तियों से डरकर नहीं, डटकर करना होगा सामना

श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा, पहलगाम की घटना के बाद देश को संतों की आवश्यकता है
हरिद्वार से लेकर जम्मू-कश्मीर के लाल चौक तक यात्रा आयोजित करेगा संत समाज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भय्याजी जोशी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि भारत मृत्युंजय है। अनेक आक्रांताओं ने इस राष्ट्र पर आधात किए, किंतु भारत कभी पराजित नहीं हुआ। भारत विश्व का मार्गदर्शन करता आया है, और उसे पुनः विश्वगुरु बनाना प्रत्येक भारतीय की जिम्मेदारी है। आसुरी शक्तियां समय-समय पर भारत को गिराने का प्रयास अवश्य करेंगी, किंतु हमें डरकर नहीं अपितु संगठित होकर उनका प्रतिकार करना होगा।
शुक्रवार को श्री जगद्‌गुरु आश्रम, कनखल में आयोजित अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में सुरेश भय्याजी जोशी ने राष्ट्रधर्म, ज्योतिष परंपरा एवं वर्तमान परिस्थितियों विषय पर विचार रखे। उन्होंने कहा कि वह ज्योतिष में विश्वास रखता हैं, क्योंकि व्यक्ति का भाग्य राष्ट्र के भाग्य से जुड़ा होता है। उन्होंने घोषणा की कि हरिद्वार से लेकर श्रीनगर के लाल चौक तक संत समाज एक यात्रा आयोजित करेगा।

Anant Saini हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें।