विभागीय सिंडिकेट का खुलासा करने वाले आईएएस अधिकारी ओपी वर्मा को हटा दिया गया

स्टेट जीएसटी में 2700 करोड़ की टैक्स चोरी के विभागीय सिंडिकेट का खुलासा करने वाले आईएएस अधिकारी ओपी वर्मा को हटा दिया गया है। वर्मा ने शासन को सबूत सहित पत्र भेजकर टैक्स चोरी में शामिल स्टेट जीएसटी के बड़े अफसरों को बेनकाब किया था।

Oct 1, 2023 - 12:08
Mar 18, 2024 - 11:16
 0
विभागीय सिंडिकेट का खुलासा करने वाले आईएएस अधिकारी ओपी वर्मा को हटा दिया गया
विभागीय सिंडिकेट का खुलासा करने वाले आईएएस अधिकारी ओपी वर्मा को हटा दिया गया

लखनऊ- स्टेट जीएसटी में 2700 करोड़ की टैक्स चोरी के विभागीय सिंडिकेट का खुलासा करने वाले आईएएस अधिकारी ओपी वर्मा को हटा दिया गया है। वर्मा ने शासन को सबूत सहित पत्र भेजकर टैक्स चोरी में शामिल स्टेट जीएसटी के बड़े अफसरों को बेनकाब किया था। आईएएस और स्टेट जीएसटी में एडिशनल कमिश्नर वर्मा के पत्र पर जांच बिठाने के बजाय आज देर शाम उनके ऊपर ही गाज गिरा दी गई। वर्मा को वेटिंग में भेज दिया है। इसके पहले भी स्टेट जीएसटी में भ्रष्टाचार और तबादलों में वसूली करने का मामला सामने आया था तब काफी फजीहत के बाद एक बदनाम ज्वाइंट कमिश्नर को सभी पदों से हटाया गया था

लेकिन वही सिंडिकेट अब भी सक्रिय है। मीडिया में स्टेट जीएसटी में व्याप्त घपले और टैक्स चोरी की काफी शिकायतें शासन को मिली लेकिन भ्रष्ट अफसरों पर कोई एक्शन नहीं हुआ। पिछले दो दिनों ने वाराणसी में तैनात एक ज्वाइंट कमिश्नर का व्यापारी से 20 लाख घूस मांगने का ऑडियो वायरल है, उसके विरुद्ध भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज वर्मा के तबादले के बाद इस मामले ने दोबारा से तूल पकड़ लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Abhishek Chauhan भारतीय न्यूज़ का सदस्य हूँ। एक युवा होने के नाते देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने का लक्ष्य लिए पत्रकारिता में उतरा हूं। आशा है की आप सभी मुझे आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जिससे मैं देश में समाज के लिए कुछ कर सकूं। सादर प्रणाम।