Haryana Result: नगर परिषद-कमेटी के नतीजों में BJP का जलवा, कांग्रेस का अता-पता नहीं, देखें पूरे नतीजे

Haryana Chairman Election Result 2025: हरियाणा स्थानीय निकाय चुनावों के लिए राज्य की 4 नगर परिषद् और 21 नगर पालिका कमेटी के चुनाव हुए थे। इन चुनावों के नतीजों में कांग्रेस को बुरी तरह से झटका लगा है। चारों नगर परिषद के चुनावों में चेयरमैन पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है। तो वहीं कांग्रेस का कहीं खाता नहीं खुला है।

Mar 12, 2025 - 11:01
 0
Haryana Result: नगर परिषद-कमेटी के नतीजों में BJP का जलवा, कांग्रेस का अता-पता नहीं, देखें पूरे नतीजे
चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद स्थानीय निकाय के चुनावों में भी सत्ताधारी पार्टी भारी पड़ी है। राज्य के आठ नगर निगमों के साथ 04 नगर पालिका परिषद और 21 नगर पालिका समिति के चुनावों का ऐलान किया था। इसके अलावा कुछ परिषद और समिति में खाली पड़े वार्ड के लिए उपचुनाव भी हुए थे। देखिए कहां पर किस ने बाजी बाजी मारी। सबसे ज्यादा प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव जुलाना का माना गया था। यहां से पूर्व पहलवान विनेश फोगाट ने विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी। उन्होंने बीजेपी के योगेश बैरागी को हराया था। हरियाणा की नगर परिषद के नतीजे:
क्रं सं.जिलानगर परिषदसीट रिजर्वकुल वार्ड कौन बना चेयरमैन
1अंबालाअंबाला सदर SC(W)32स्वर्ण कौर, बीजेपी आगे
2गुरुग्राम पटौदी-जटौली मंडीSC22बीजेपी (प्रवीण ठाकरिया चेयरमैन बने)
3सिरसा सिरसा SC32शांति स्वरूप, बीजेपी जीत
4कुरुक्षेत्रथानेसर SC(W)32माफी देवी, बीजेपी आगे
हरियाणा नगर समिति के चुनाव नतीजे:
क्रं. सं.जिलानगर पालिक समितिसीट रिजर्वकुल कौन बना अध्यक्ष
1अंबाला बरारा अनारक्षित 16रजत निर्दलीय आगे
2भिवानी भवानी खेड़ाअनारक्षित 16सुंदर शर्मा,बीजेपी जीते
3भिवानीसिवानी महिला 16वंदना केडिया, निर्दलीय जीतीं
4भिवानीलोहरूअनारक्षित 14प्रदीप कुमार, निर्दलीय जीते
5फतेहाबाद जाखल मंडीअनारक्षित 14विकास कुमार, निर्दलीय जीते
6गुरुग्रामफर्रुखनगर अनारक्षित 16बीरबल सैनी, निर्दलीय जीते
7हिसार नारनौंदअनारक्षित16शमशेर सिंह, निर्दलीय जीते
8झज्जर बेरी अनारक्षित14देवेंद्र सिंह, निर्दलीय जीते
9जींद जुलाना अनारक्षित14संजय कुमार, बीजेपी जीते
10कैथल पुंडरीBC(B)W16बबली गोस्वामी, निर्दलीय जीतीं
11कैथल कलायत अनारक्षित16अंकित राना, निर्दलीय जीते
12कैथल सिवान महिला 16हेमलता, निर्दलीय जीतीं
13करनाल इंद्री BC (A)14राकेश कुमार, निर्दलीय जीत
14करनाल नीलोखेड़ी अनारक्षित14सनमीत कौर, बीजेपी जीत
15महेंद्रगढ़ कनीना महिला 14रिम्पी कुमारी, निर्दलीय, जीत
16महेंद्रगढ़ अटेली मंडी अनारक्षित12संजय कुमार, निर्दलीय जीते
17मेवात तवाड़ू BC(A)W16सुनीता सैनी, निर्दलीय जीत
18पलवल हथीन महिला 14रेनु लता, बीजेपी, जीत
19रोहतक कालानौर महिला 16निर्मला देवी, निर्दलीय जीतीं
20सोनीपत खरखोदा SC16हीरा लाल, बीजेपी जीते
21 यमुनानगर रादौर अनारक्षित 14रजनीश मेहता, बीजेपी आगे
बीजेपी और निर्दलीय ही जीते हरिया स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों में जहां बड़े शहरों में कांग्रेस पर बीजेपी भारी पड़ी है तो वहीं नगर म्युनिसिपल काउंसिल और कमेटी के चुनाव में कई स्थानों पर बीजेपी को जीत मिली है लेकिन ज्यादा स्थानों पर निर्दलीय को जीत मिली है। पांच म्युनिसिपल कमेटी के चुनाव में बीजेपी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। बाकी 16 स्थानों पर निर्दलीय जीते हैं, हालांकि 4 नगर परिषद् के चेयरमैन के चुनाव में बीजेपी को जीत मिली है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,