वायरल कविता युद्ध नहीं जिनके जीवन में वे भी बहुत भागे होंगे

वायरल कविता 'युद्ध नहीं जिनके जीवन में वे भी बहुत भागे होंगे, Viral poem Not war those in whose life they must have fled a lot,

Jan 31, 2025 - 20:22
Jan 31, 2025 - 20:39
 0
वायरल कविता युद्ध नहीं जिनके जीवन में वे भी बहुत भागे होंगे

वायरल कविता 'युद्ध नहीं जिनके जीवन में वे भी बहुत भागे होंगे'

युद्ध नहीं जिनके जीवन में

वे भी बहुत अभागे होंगे

या तो प्रण को तोड़ा होगा

या फिर रण से भागे होंगे

दीपक का कुछ अर्थ नहीं है

जब तक तम से नहीं लड़ेगा

दिनकर नहीं प्रभा बाँटेगा

जब तक स्वयं नहीं धधकेगा

कभी दहकती ज्वाला के बिन

कुंदन भला बना है सोना

बिना घिसे मेहंदी ने बोलो

कब पाया है रंग सलौना

जीवन के पथ के राही को

क्षण भर भी विश्राम नहीं है

कौन भला स्वीकार करेगा

जीवन एक संग्राम नहीं है।।

अपना अपना युद्ध सभी को

हर युग में लड़ना पड़ता है

और समय के शिलालेख पर

खुद को खुद गढ़ना पड़ता है

सच की खातिर हरिश्चंद्र को

सकुटुम्ब बिक जाना पड़ता

और स्वयं काशी में जाकर

अपना मोल लगाना पड़ता

दासी बनकरके भरती है

पानी पटरानी पनघट में

और खड़ा सम्राट वचन के

कारण काशी के मरघट में

ये अनवरत लड़ा जाता है

होता युद्ध विराम नहीं है

कौन भला स्वीकार करेगा

जीवन एक संग्राम नहीं है।।

हर रिश्ते की कुछ कीमत है

जिसका मोल चुकाना पड़ता

और प्राण पण से जीवन का

हर अनुबंध निभाना पड़ता

सच ने मार्ग त्याग का देखा

झूठ रहा सुख का अभिलाषी

दशरथ मिटे वचन की खातिर

राम जिये होकर वनवासी

पावक पथ से गुजरीं सीता

रही समय की ऐसी इच्छा

देनी पड़ी नियति के कारण

सीता को भी अग्नि परीक्षा

वन को गईं पुनः वैदेही

निरपराध ही सुनो अकारण

जीतीं रहीं उम्रभर बनकर

त्याग और संघर्ष उदाहरण

लिए गर्भ में निज पुत्रों को

वन का कष्ट स्वयं ही झेला

खुद के बल पर लड़ा सिया ने

जीवन का संग्राम अकेला

धनुष तोड़ कर जो लाए थे

अब वो संग में राम नहीं है

कौन भला स्वीकार करेगा

जीवन एक संग्राम नहीं है।।

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,