24 घंटे में 80 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी

सोमवार रात को भी इंडिगो, एअर इंडिया और विस्तारा की करीब 30 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पिछले नौ दिनों की बात करें तो 170 से अधिक उड़ानों को इस तरह की धमकी  मिली हैं।

Oct 23, 2024 - 19:58
Oct 23, 2024 - 20:00
 0
24 घंटे में 80 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी

पिछले 24 घंटे के दौरान करीब 80 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। हालांकि ये बाद में झूठी निकलीं मगर इससे हजारों यात्रियों के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां सकते में आ गईं। दो पूर्व एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार, इन व्यवधानों के कारण एयरलाइनों को लगभग 600 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है।

अकेले मंगलवार को 50 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इनमें इंडिगो और एअर इंडिया की 13-13 उड़ानें, अकासा एयर की 12 से अधिक और विस्तारा की 11 उड़ानें शामिल हैं। सोमवार रात को भी इंडिगो, एअर इंडिया और विस्तारा की करीब 30 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पिछले नौ दिनों की बात करें तो 170 से अधिक उड़ानों को इस तरह की धमकी  मिली हैं।

ज्यादातर धमकियां ईमेल या एक्स के जरिये मिलीं। धमकियों के चलते कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को डायवर्ट भी करना पड़ा। जांच से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि जिन उड़ानों को धमकियां मिलीं, उनमें से कुछ को डायवर्ट करना


पड़ा जबकि कुछ की लैंडिंग के बाद आइसोलेशन-बे में ले जाकर सघन  तलाशी ली गई। छानबीन के बाद  धमकियों को फर्जी पाया गया।  आरोपित जिन अकाउंट से संदेश भेजते हैं, उन्हें तत्काल डिलीट भी कर देते हैं 

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com