राम मंदिर पर हमले की थी आतंकी साजिश

राम मंदिर हमला, अयोध्या आतंकी साजिश, राम मंदिर सुरक्षा, आतंकवाद और राम मंदिर, अयोध्या सुरक्षा अलर्ट, हिंदू मंदिरों पर हमला, भारत में आतंकी साजिश, राम जन्मभूमि सुरक्षा, मंदिर सुरक्षा उपाय, अयोध्या में आतंकवाद राम मंदिर पर हमले की थी आतंकी साजिश

Mar 4, 2025 - 05:42
 0
राम मंदिर पर हमले की थी आतंकी साजिश

राम मंदिर पर हमले की थी आतंकी साजिश  

आतंकी अब्दुल रहमान हथियार लेकर • अयोध्या पहुंचता, उससे पहले ही फरीदाबाद के पाली गांव से गिरफ्तार कर लिया गया  

 अहमदाबादः गुजरात व हरियाणा पुलिस के संयुक्त आपरेशन में रविवार को फरीदाबाद के पाली गांव से गिरफ्तार किया गया आतंकी अब्दुल रहमान अबु बकर अयोध्या में राम मंदिर पर हमले की साजिश रच रहा था। वह लंबे समय से पाकिस्तान के आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रोविंस (आइएसकेपी) माड्यूल से जुड़ा था। आतंकी प्रशिक्षण के बाद वह फरीदाबाद से हथियार लेकर उप्र के अयोध्या लौटने वाला था कि पुलिस ने उसे धर दबोचा। गुजरात पुलिस कुछ समय से अब्दुल की निगरानी कर रही थी। आतंकी पाली में शंकर के नाम से रह रहा था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अयोध्या में मटन की दुकान चलाने वाला और मिल्कीपुर का रहने वाला अब्दुल रहमान आइएसकेपी के इशारे पर अयोध्या में राम मंदिर व अन्य शहरों में हमले की साजिश में जुटा था। वह कई लोगों के संपर्क में था। अयोध्या में राममंदिर की रेकी करने के बाद वह ट्रेन से हरियाणा के फरीदाबाद आया था और पाली गांव में एक निर्जन मकान में छिपा हुआ था। सूचना पर गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते ने हरियाणा पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स के साथ संयुक्त आपरेशन चलाकर उसे पकड़ लिया। उसके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए थे जिन्हें निष्क्रिय कर दिया गया।
पुलिस अब आतंकी के मोबाइल 

व अन्य सामान की जांच कर रही है। उसके पास से बरामद हैंड ग्रेनेड पर किसी देश अथवा कंपनी का माकां नहीं है। संभावना है कि यह तस्करी कर भारत में लाए गए हो सकते हैं। अब्दुल रहमान का उद्देश्य अयोध्या में राम मंदिर पर हमला करना था, पर पुलिस ने उसे अयोध्या पहुंचने से पहले ही धर दबोचा। इस मामले में अन्य शहरों में भी तलाशी अभियान जारी है, क्योंकि आतंकियों के निशाने पर भारत के अन्य शहर भी हो सकते हैं। गुजरात और हरियाणा पुलिस के साथ अन्य जांच एजेंसियों को भी सतर्क किया गया है। अब्दुल रहमान पाकिस्तानी आतंकी संगठन के संपर्क में कब से है। किन-किन शहरों में उसका नेटवर्क है, इसकी जांच जारी है। गुजरात पुलिस ने इस आतंकी साजिश का राजफाश करने में अहम भूमिका निभाई है। अब इस मामले की जांच हरियाणा पुलिस और एसटीएफ कर रही है। इस आपरेशन में उत्तर प्रदेश पुलिस की भी लगातार मदद ली गई। 

आतंकी रहमान 10 दिन के पुलिस रिमांड पर  फरीदाबाद: आतंकी अब्दुल रहमान को
सोमवार को हरियाणा एसटीएफ की टीम ने फरीदाबाद की अदालत में पेश किया। वहां से इलाका मजिस्ट्रेट संचिता सिंह ने उसे 10 दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। पुलिस अब आतंकी से पूछताछ करेगी कि उसकी आगे की क्या साजिश थी और किसके इशारे पर वह काम कर रहा था। पुलिस रिमांड अवधि में यह भी पूछेगी कि यह गोला-बारूद कहां से आया। पकड़े जाने के बाद रविवार शाम को गुजरात पुलिस उसे पूछताछ करने के इरादे से अज्ञात स्थान पर ले गई थी और फिर उसे हरियाणा एसटीएफ के हवाले कर दिया। 

गुजरात व हरियाणा पुलिस के संयुक्त आपरेशन में पकड़ा गया अब्दुल आइएस खुरासान के संपर्क में था  

गुजरात पुलिस कुछ समय से आतंकी प्रशिक्षण लेने वाले अब्दुल की कर रही थी निगरानी

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com भारतीय न्यूज़ नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें,