फडणवीस ने किया इंटरनेट मीडिया का रणनीतिक व प्रभावी इस्तेमाल

Dec 5, 2024 - 20:29
 0

फडणवीस ने किया इंटरनेट मीडिया का रणनीतिक व प्रभावी इस्तेमाल

The machine made effective use of naming and naming of Internet media
ठाणे, पेट्रः देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए इंटरनेट मीडिया का रणनीतिक एवं प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया है। जिससे उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले डिजिटल आडियंस के बड़े वर्ग तक पहुंचने में मदद मिली है।


इंटरनेट मीडिया एक्सपर्ट प्रसाद कुलकर्णी ने कहा कि फडणवीस महाराष्ट्र के इंटरनेट मीडिया पर सबसे ज्यादा फालो किए जाने वाले नेता हैं। वह सिर्फ चुनाव के दौरान ही नहीं, बल्कि सतत रूप से मतदाताओं से संवाद करते हैं। उनके एक्स पर 59 लाख, फेसबुक पर 91 लाख, इंस्टाग्राम पर 20 लाख, यूट्यूब पर 11 लाख और वाट्सएप चैनल पर 55- हजार फालोअर हैं।
कुलकर्णी ने कहा कि फडणवीस ने प्रत्येक इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म की ताकत को पहचाना है। एक्स पर वह गंभीर मुद्दों पर बात करते हैं तो इंस्टाग्राम व फेसबुक पर वह ज्यादा आक्रामक एवं प्रेरक लहजे में बात करते हैं जहां उनके पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों की उपस्थिति ज्यादा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com