DGFT विदेश व्यापार महानिदेशालय की समर इंटर्नशिप

DGFT, Summer Internship of Directorate General of Foreign Trade, विदेश व्यापार महानिदेशालय की समर इंटर्नशिप, विदेश व्यापार महानिदेशालय,

Apr 16, 2025 - 15:50
 0
DGFT विदेश व्यापार महानिदेशालय की समर इंटर्नशिप

विदेश व्यापार महानिदेशालय की समर इंटर्नशिप

Summer Internship of Directorate General of Foreign Trade

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से 'समर इंटर्नशिप प्रोग्राम' की पहल की जा रही है। इसका उद्देश्य उम्मीदवारों को सूक्ष्म स्तर पर सरकार की विदेश व्यापार नीति निर्माण और डीजीएफटी द्वारा इसके कार्यान्वयन की समग्र प्रक्रिया से परिचित कराना है।

 आवेदन करने के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हों। इंटर्नशिप में अर्थशास्त्र, वित्त-प्रबंधन और कानून जैसे विषयों में अध्ययनरत या उत्तीर्ण छात्रों को वरीयता दी जाएगी।

इंटर्नशिप की अवधि दो माह निर्धारित की गई है। इंटर्नशिप के दौरान प्रतिमाह 10,000 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार लिंक dgft.gov.in/CP/?opt-intership-scheme पर जाकर 26 अप्रैल, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं