UP पुलिस परीक्षा में नकल माफिया का साइलेंट मोड

भर्ती परीक्षा में पेपर लीक तो छोड़िए..अफवाह गैंग भी अब यूपी पुलिस परीक्षा में साइलेंट मोड पर चला गया है। यूपी में नकल..पेपर लीक करने वाले.. तथा कराने वाले..और अफवाह उड़ाने वाले भी दोनों का धंधा बंद हो चुका है।

Aug 30, 2024 - 17:27
Aug 30, 2024 - 21:46
 0  32
UP पुलिस परीक्षा में नकल माफिया का साइलेंट मोड

शिवशक्ति सर, लेखक

यूपी में फेज वन- 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी
पेपर लीक.. जीरो
नकल माफिया - जीरो

यूपी में फेज टू - करीब साढ़े 6 लाख अभ्यर्थी
पेपर लीक - जीरो
नकल माफिया जीरो

लखनऊ..वाराणसी..कानपुर..गाजियाबाद..मेरठ..प्रयागराज..गौतमबुद्ध नगर..अयोध्या..आगरा..और गोरखपुर..यूपी में जहां-जहां पुलिस परीक्षा के सेंटर थे, जहां-जहां परीक्षा हुई. वहां से पेपर लीक की कोई खबर नहीं है। नकल माफिया का कोई भी नामोनिशान नहीं है। यूपी में अभी तक पेपर लीक पर फुल स्टाप लगा हुआ है। जो तस्वीर फर्स्ट फेज में थी, वही तस्वीर पुलिस भर्ती परीक्षा फेज टू में भी दिखी। 

भर्ती परीक्षा में पेपर लीक तो छोड़िए..अफवाह गैंग भी अब यूपी पुलिस परीक्षा में साइलेंट मोड पर चला गया है। यूपी में नकल..पेपर लीक करने वाले.. तथा कराने वाले..और अफवाह उड़ाने वाले भी दोनों का धंधा बंद हो चुका है।  देश में कोई भी राज्य एग्जाम कराएगा..भर्ती परीक्षा कराई जाएगी..तो योगी मॉडल ही अपनाया जाएगा.. मुद्दा कैसे खत्म होता है.. ये योगी आदित्यनाथ ने सबको बता दिया।

सोचिए..  23.. 24 25 ..और अब 30 तारीख यानि 4 दिन परीक्षा हो चुकी है। इसमें करीब 30 लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे चुके हैं। लेकिन ना अखिलेश यादव मुद्दा बना पाए.. ना इंडी एलांयस पेपर लीक वाला शोर मचा पाई.. प्रॉब्लम बताने वाले बहुत हैं। लेकिन सॉल्यूशन बताने वाले योगी आदित्यनाथ हैं। यूपी में पुलिस भर्ती की परीक्षा भी हो रही है.. और उसकी चर्चा भी। नकल विहीन परीक्षा होने पर परीक्षार्थी भी खुश और प्रशासन भी नजर आए। पहले राउंड में भी योगी पास हुए..और दूसरे राउंड में भी योगी ने बता दिया..कि नकल विहीन परीक्षा कैसे करवाई जाती है।

नकल रोकने के लिए योगी ने जो कानून बनाया है। उसका इम्पैक्ट साफ-साफ दिख रहा है। योगी के सख्त निर्देश का असर साफ झलक रहा है। परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों को दो घंटे पहले रिपोर्टिंग करनी थी..मकसद साफ था..कि हर एक छात्र की अच्छी तरीके से जांच हो सके। सख्ती इतनी कठोर थी, कि गेट पर ही अभ्यर्थियों के जूते मोजे उतरवाकर चेक किया गया। चेकिंग के बाद बायोमैट्रिक मिलान किया गया। ये इसलिए ताकि ये कंफर्म हो सके की छात्र जो एडमिट कार्ड लेकर आया है, वो वही है या कोई और...

पुलिस भर्ती परीक्षा पर योगी की पैनी नजर है। पहले राउंड में नकल माफिया अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए। दूसरे राउंड की परीक्षा भी लीक प्रूफ बनी हुई है। कल आखिरी राउंड का पेपर भी लीक प्रूफ होगा। इसकी भी तैयारी कर ली गई है।

कोई भी मुन्ना भाई अगर गलती से सेंटर तक पहुंच भी जाता है। तो उसे वहीं से गिरफ्तार कर लिया जा रहा है।

1. पुलिस भर्ती में गड़बड़ी करने के मामले में अब तक 29 FIR दर्ज की जा चुकी है
2. 318 संदिग्ध परीक्षार्थियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है..इनका रिजल्ट भी रोक दिया जाएगा..पहले इनकी पूरी चेकिंग होगी..
3. उसके बाद अगर क्लीनचिट मिली तभी इनका रिजल्ट जारी किया जाएगा.

योगी सरकार देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा करवा रही है। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कुल 60,244 पद पोस्ट हैं...इसमें 24,102 सामान्य वर्ग, 16,224 ओबीसी, 12650 दलित, EWS से 6024 और ST वर्ग से 1204 पद भरे जाएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

Abhishek Chauhan भारतीय न्यूज़ का सदस्य हूँ। एक युवा होने के नाते देश व समाज के लिए कुछ कर गुजरने का लक्ष्य लिए पत्रकारिता में उतरा हूं। आशा है की आप सभी मुझे आशीर्वाद प्रदान करेंगे। जिससे मैं देश में समाज के लिए कुछ कर सकूं। सादर प्रणाम।