MP : राहुल पर संविधान के अपमान का आरोप, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह पर चुनाव जीतने के बाद इस किताब (संविधान) को फाड़कर फेंक देने की बात कही।

May 2, 2024 - 20:16
 0  15
MP : राहुल पर संविधान के अपमान का आरोप, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

राहुल पर संविधान के अपमान का आरोप, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भाजपा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की शिकायत का लिया संज्ञान

MP भोपाल : के भिंड में मंगलवार को जनसभा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा संविधान की प्रति लहरा कर अपमानजनक बातें कहने के मामले में निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर से रिपोर्ट मांगी है। आयोग ने यह कार्रवाई भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की शिकायत के बाद की है। शर्मा ने राहुल गांधी पर संविधान का अपमान करने और लोगों को उकसाकर हिंसा भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। 

आरोप में कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमित शाह पर चुनाव जीतने के बाद इस किताब (संविधान) को फाड़कर फेंक देने की बात कही। उनका यह भाषण भड़काने वाला और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम के प्रविधान का उल्लंघन है, इसलिए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपन राजन ने बताया कि भिंड कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा गया है। इसे आयोग को मार्गदर्शन के लिए भेजा जाएगा। इस शिकायत पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि संविधान हाथ में लेकर यह कहना कि इसकी रक्षा करना, क्या यह अपमान है। भाजपा नेताओं ने देश के संविधान को बदलने की बात कही है और अब सफाई दे रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com