पाक ने कहा-हमारा नागरिक नहीं, इजरायल ने जताई खुशी
• पूछताछ के बाद पाकिस्तान के सामने मुंबई हमले का मामला नए सिरे से उठा सकता है विदेश मंत्रालय पाक ने कहा-हमारा नागरिक नहीं, इजरायल ने जताई खुशी Pak said not our citizen Israel expressed happiness
पाक ने कहा-हमारा नागरिक नहीं, इजरायल ने जताई खुशी
तहव्वर राणा को नई दिल्ली लाने पर इजरायल ने खुशी जताते हुए भारत की कोशिशों की तारीफ की है। जबकि पाकिस्तान ने राणा से दूरी बनाने की कोशिश की है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि राणा कनाडा का नागरिक है, हमारा नहीं।
भारत की तमाम कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान ने इस आतंकी हमले के दोषियों को सजा दिलाने में कोई गंभीरता नहीं दिखाई है। भारत की तरफ से कई बार आग्रह किए जाने और दोनों देशों के बीच पूर्व में हुई शिखर वार्ता में सहयोग का आश्वासन देने के बावजूद पाकिस्तान ने इस मामले की जांच को दबा दिया है। भारत ने हमले के दो प्रमुख साजिशकर्ताओं हाफिज सईद और जकीउर रहमान लखवी के आवाज के सैंपल मांगे थे, जिस पर भी पाकिस्तान ने अमल नहीं किया। इस हमले के लिए वित्त सुविधा जुटाने में अहम भूमिका निभाने वाले आतंकी साजिद मजीद मीर को पाकिस्तान की एक अदालत ने वर्ष 2008 के आतंकी हमले के संदर्भ में ही जून 2022 को 15 वर्षों की सजा सुनाई थी। लेकिन इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। एक अमेरिकी समाचार एजेंसी ने इसकी सूचना दी थी।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'तहव्वुर राणा कनाडा का नागरिक है और हमारे रिकार्ड बताते हैं कि उसने पिछले दो दशकों में अपनी नागरिकता के नवीनीकरण के लिए कोई आवेदन भी नहीं किया है।' ध्यान देने वाली बात है कि पाकिस्तान ने विदेशों में रहने वाले नागरिकों को दोहरी नागरिकता दे रखी है। इनके आने-जाने या कारोबार करने या निवेश को लेकर कोई भी पाबंदी नहीं है। दूसरी तरफ, नई दिल्ली में इजरायल के राजदूत रुवेन अजार ने कहा, 'हमें इस बात की बहुत खुशी है कि मुंबई हमले का एक प्रमुख साजिशकर्ता सफलतापूर्वक भारत लाया गया। इसमें कई निर्दोष लोगों की मौत हुई थी जिसमें कई इजरायल के भी थे। मैं इस कदम के लिए भारत सरकार को बधाई देता हूं जो इस आतंकी को सजा दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत है।'