नौ किमी पैदल चल गांव पहुंची एनडीआरएफ की टीम, 65 लोगों को बचाया

नौ किमी पैदल चल गांव पहुंची एनडीआरएफ की टीम, 65 लोगों को बचाया, NDRF team reached the village after walking nine km, rescued 65 people

Jul 5, 2025 - 06:57
Jul 5, 2025 - 07:07
 0
नौ किमी पैदल चल गांव पहुंची एनडीआरएफ की टीम, 65 लोगों को बचाया
नौ किमी पैदल चल गांव पहुंची एनडीआरएफ की टीम, 65 लोगों को बचाया

नौ किमी पैदल चल गांव पहुंची एनडीआरएफ की टीम, 65 लोगों को बचाया

सेना भी राहत कार्यों में जुटी, गृह मंत्री अमित शाह ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से जाना हाल  मंडी जिले के आपदा प्रभावित देजी गांव में बीमार वृद्ध को उठाकर लाता एनडीआरएफ का जवान। 

हिमाचल में आपदा मंडी जिले से लापता 56 लोगों की तलाश जारी, अब तक 17 लोगों की हो चुकी है मौत, सराज के देजी गांव पहुंची एनडीआरएफ की टीम, निकाले गए लोगों की स्वास्थ्य जांच करवाई हिमाचल प्रदेश के आपदा प्रभावित मंडी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों में तेजी आई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के बाद सेना के जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। एनडीआरएफ के जवानों ने शुक्रवार को सराज हलके के देजी गांव से 65 लोगों को सुरक्षित निकाला है। ये सभी लोग बाढ़ व भूस्खलन के कारण रास्ते टूटने से फंसे हुए थे। एनडीआरएफ की टीम दुर्गम रास्तों से नौ किलोमीटर पैदल चलकर देजी गांव पहुंची। सबसे पहले बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। बाद में उन्हें राहत शिविर में पहुंचाया गया।


मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि गांव तक पहुंचना आसान नहीं था। रास्ते जगह-जगह से कट चुके थे, भूस्खलन की वजह से लगातार पत्थर गिर रहे थे और बारिश ने हालात और भी मुश्किल बना दिए थे। बावजूद इसके प्रशासन, एनडीआरएफ, पुलिस व स्थानीय स्वयंसेवकों के समन्वित प्रयासों से यह अभियान सफल हो पाया।


मंडी जिले में 30 जून को बादल फटने से आई बाढ़ व भूस्खलन की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 17 हो गई है। एकमहिला का शव गुरुवार देर शाम कांगड़ा जिले में ब्यास नदी से मिला है। 56 लोग अभी भी लापता हैं। वायु सेना के हेलीकाप्टर से राहत सामग्री भेजी जा रही है। लापता लोगों की ड्रोन से तलाश की जा रही है। फिलहाल मुख्यालय चारों ओर से कटा हुआ है। बिजली व दूरसंचार सेवाएं आंशिक रूप से बहाल कर दी गई है। राज्य सरकार के अलावा केंद्र भी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उधर सिरमौर जिले के शिलाई के उत्तरी में पांवटा साहिब-शिलाई-गुम्मा राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) गुरुवार रात 12 बजे भूस्खलन के कारण बड़ी चट्टानें आने से बंद हो गया है। मार्ग को बहाल करने के प्रयास चल रहे हैं।


शुक्रवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। दोनों ने केंद्र सरकार की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। राहत एवं बचाव कार्यों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना के 198 अधिकारियों और जवानों को लगाया गया है। 

Bharatiya news samachar Bharatiya news samachar हमरे साथ पिछले 2 साल से कार्य कर रहे हैं और आप कई विषयों पर आप लिखते हैं