गायक उदित नारायण ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से ली आशीर्वाद, बोले - "धन्य हो गया जीवन"
Singer Udit Narayan took blessings from Shankaracharya Avimukteshwarananda, said
गायक उदित नारायण ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से ली आशीर्वाद, बोले - "धन्य हो गया जीवन"
मुंबई, 26 जुलाई:
प्रसिद्ध पार्श्वगायक उदित नारायण ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से भेंट की और उनके जन्मदिवस के पावन अवसर पर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस विशेष मुलाकात के बाद उदित नारायण ने भावुक होते हुए कहा, "मुझे शंकराचार्य जी के जन्मदिन पर उनके दर्शन करने का अवसर मिला, उनका आशीर्वाद पाकर मैं धन्य महसूस कर रहा हूं। यह मेरे जीवन की एक आध्यात्मिक उपलब्धि है।"
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद जी का जन्मदिवस समारोह श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ। देश भर से श्रद्धालु, संत, समाजसेवी और प्रतिष्ठित हस्तियां इस अवसर पर उपस्थित रहीं।
गायक उदित नारायण की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी विशेष बना दिया। उन्होंने कहा कि जीवन की आपाधापी में आध्यात्मिक मार्गदर्शन बहुत आवश्यक है और शंकराचार्य जी जैसे संतों से मिलने से आत्मा को शांति मिलती है।
इस मौके पर कई धार्मिक अनुष्ठान, प्रवचन और भजन संध्याएं भी आयोजित की गईं।