पैरालंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले भारतीय रुबीना फ्रांसिस ने भारत को दिलाया 5वां मेडल

वह पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में पी- 6 एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है. बता दें कि रुबीना की मां सुनीता फ्रांसिस जबलपुर के प्रसूतिका गृह में नर्स हैं,वहीं उनके पिता साइमन मोटर मैकेनिक का काम करते हैं

Sep 1, 2024 - 05:50
Sep 1, 2024 - 06:26
 0
पैरालंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले भारतीय रुबीना फ्रांसिस ने भारत को दिलाया 5वां मेडल

मैकेनिक की बेटी रुबीना फ्रांसिस ने भारत को दिलाया 5वां मेडल, ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को 5वां मेडल शूटर रुबीना फ्रांसिस ने जितवाया है. रुबीना फ्रांसिस ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 इवेंट के फाइनल में 211.1 अंक के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. मैकेनिक की बेटी का बड़ा कारनामा

मध्य प्रदेश के जबलपुर की पैरा पिस्टल शूटर रुबीना फ्रांसिस ने पिछले कुछ समय में भारत के लिए दमदार खेल दिखाया है. वह इससे पहले भी कई इवेंट में भारत का नाम रोशन कर चुकी है.इससे पहले रुबीना फ्रांसिस ने वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप- 2023 में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था. वह पैराशूटिंग वर्ल्ड कप में पी- 6 एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी है. बता दें कि रुबीना की मां सुनीता फ्रांसिस जबलपुर के प्रसूतिका गृह में नर्स हैं,वहीं उनके पिता साइमन मोटर मैकेनिक का काम करते हैं. 

 

 

पैरालंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले भारतीय

पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत का खाता शूटर अवनि लेखरा ने खोला था. अवनि ने 10 मीटर एयर राइफल SH1 में गोल्ड मेडल जीता था. PM मोदी ने भी दी बधाई  

वहीं, मोना अग्रवाल ने इस इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद भारत के लिए तीसरा मेडल प्रीति पाल ने जीता. प्रीति पाल ने 100m T35 कैटेगिरी में देश को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. प्रीति पहली भारतीय एथलीट भी हैं जिन्होंने ट्रैक इवेंट में मेडल जीता. इसके बाद चौथा मेडल मनीष नरवाल ने दिलाया. मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 में सिल्वर मेडल अपने नाम किया लेख फोर्मेट में लिखना है

Paris Paralympics में भारत की अवनि लेखरा ने गोल्ड से खुलवाया खाता, पिछले Paralympics में भी जीता था गोल्ड, बनीं देश की सबसे कामयाब शूटर।

पेरिस पैरालंपिक में भारत की अवनि लेखरा ने शूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने महिलाओं की स्टैंडिंग 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा एसएच-1 में यह स्वर्ण पदक जीता। पेरिस पैरालंपिक में भारत का यह पहला पदक है और वह भी स्वर्ण के रूप में आया है। आपको बता दें कि अवनि को यह जीत इतनी आसानी से नहीं मिली है। इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा है।

#AvaniLekhara #GOLD #ParisParalympics2024 #India #Shooting |

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com