मुरादाबाद में भाजपा को वोट देने पर इमाम ने नहीं पढ़ाई जनाजे की नमाज, पांच के खिलाफ प्राथमिकी

भाजपा समर्थक थे अलीदाद, मृत्यु होने पर दूसरे गांव से बुलाने पड़े मौलाना तीजा व 10वां में भी नहीं आए मोहल्ले के लोग, सीएम से कार्रवाई की गुहार

Aug 3, 2024 - 21:26
Aug 3, 2024 - 21:40
 0
मुरादाबाद में भाजपा को वोट देने पर इमाम ने नहीं पढ़ाई जनाजे की नमाज, पांच के खिलाफ प्राथमिकी

मुरादाबाद में भाजपा को वोट देने पर इमाम ने नहीं पढ़ाई जनाजे की नमाज, पांच के खिलाफ प्राथमिकी

भाजपा समर्थक थे अलीदाद, मृत्यु होने पर दूसरे गांव से बुलाने पड़े मौलाना तीजा व 10वां में भी नहीं आए मोहल्ले के लोग, सीएम से कार्रवाई की गुहार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में भाजपा को वोट देने से खफा इमाम ने जनाजे की नमाज पढ़ाने से इन्कार कर दिया। उन्होंने मृतक के बेटे से कहा, तुम्हारे अब्बा भाजपा को वोट देते थे। तुम्हारा पूरा परिवार भाजपा का वोटर है। हम तुम्हारे किसी काम में नहीं आएंगे। मजबूरन बेटे ने अपने साले से नमाज पढ़वाई। तीजा (किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के तीसरे दिन होने वाला आयोजन) और 10वां (मृत्यु के 10वें दिन होने वाला आयोजन) में भी कोई नहीं आया तो बेटे ने इमाम और सपा नेता सहित पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

अलीदाद खान भाजपा के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करते थे। 23 जुलाई को उनकी हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। सिपुर्द-ए-खाक करने से पहले जनाजे की नमाज पढ़ी जाती है। अलीदाद के बेटे दिलनवाज खान का कहना है कि कस्बे के इमाम ने नमाज पढ़ाने से मना कर दिया। मोहल्ले के अन्य मुस्लिम भी जनाजे में शामिल नहीं हुए। उनका कहना था कि तुम अपने आप को नहीं बचा पाओगे, क्योंकि तुमने भाजपा को वोट दिया है। हम तुझे जान से मार देंगे या झूठे केस में फंसा देंगे। परिवार शांत रहा।

फिर तंज कसे जाने लगे। इस पर कानून की शरण लेनी पड़ी। दिलनवाज ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी पत्र भेजा है। डीएम और एसएसपी के निर्देश के बाद कुंदरकी थाने में पांच लोगों इमाम राशिद हुसैन, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष असलम, शमीम खां, शराफत खां व मतीन खां के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वहीं, इमाम राशिद हुसैन का कहना है कि अलीदाद खान अक्सर हुजूर की शान में गुस्ताखी करते थे। अतः मैंने उनकी जनाजे की नमाज नहीं पढ़ाई। बेवजह सियासत का रंग देकर मेरी प्रतिष्ठा को दागदार किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com