बांग्लादेश मे हिंदुओ के नरसंहार के विरोध मे विशाल जनाक्रोश 

Huge public anger against the massacre Hindus Bangladesh, बांग्लादेश मे हिंदुओ के नरसंहार के विरोध मे विशाल जनाक्रोश ,

Dec 8, 2024 - 20:18
Dec 8, 2024 - 20:26
 0
बांग्लादेश मे हिंदुओ के नरसंहार के विरोध मे विशाल जनाक्रोश 

बांग्लादेश मे हिंदुओ के नरसंहार के विरोध मे विशाल जनाक्रोश 

सहारनपुर में सनातन धर्म सभा के आह्वान पर संघ परिवार और हिन्दू संगठनों के हजारों स्वयंसेवक और कार्यकर्ता दिल्ली रोड पर साउथ सिटी के मैदान पर एकत्रित हो कर बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्टरेट चौराहे पहुंचें । हिंदुओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हिंसक घटनाएं हो रही हैं। मंदिरों पर हमले हो रहे हैं, हिंदुओं के घरों में तोड़फोड़ की जा रही है। 

धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा है। माताओ और बहनों से दुष्कर्म किया जा रहा है, सरकारी सेवा में जो हिंदू कार्य कर रहे हैं उनसे जबरदस्ती इस्तीफा लिया जा रहा है। 91 से ज्यादा पुलिस सब-इंस्पेक्टर, और 50 से ज्यादा अध्यापक और प्रोफेसर का धर्म आधारित प्रताड़ना किया गया है ओर उनसे जबरन इस्तीफा ले लिया गया है और ऐसी घटनाये निरन्तर चल रही है । 

मुख्य ग्रंथी अमरपाल जी ने उपस्थित एकत्रित सनातन समाज  को बोला कि बांग्लादेश मे मजहब की आड मे राजनीति ओर दहशतगरदी फैलाने वाले लोग अत्याचार और दुष्कर्म कर रहे है, इनका विरोध करने और मात देने के लिये हमे एक होना पडेगा । ओर ऐसी पुनरावृत्ति हमारे भारत मे ना हो इसके लिये हम सभी को एक होकर विचार धारा एक करनी पडेगी, सनातन रक्षा मंच से ये प्रण लेना होगा कि हम सब एक है ओर कोई राजनीतिक तंत्र हमे अलग नही कर पायेगा । 1675 मे धर्म गुरु तेगबहादुर साहब ने जुल्म के विरोध खडे होकर अपने प्राणों तक की आहुति दी । उन्होने मंच से आह्वान किया कि हम एक हो सभी की विचारधारा एक हो ।

स्वामी दिपांकर जी महाराज ने बताया कि बांग्लादेश मे हजारों कि संख्या मे मकान जला दिये गये है, दुकानें लुट ली गई, और परिवार के परिवारों को मार दिया गया । उपस्थित जन समुह को देखकर स्वामी ने कहा कि अब लग रहा है कि हिंदु समाज संघटित हो रहा है और आशा व्यक्त कि समाज आब जन्म जन्मांतर तक संघटित रहेगा, ये भी बताया कि बांग्लादेश मे जो हो रहा है वो एक युद्ध की स्थिति है ।

रविदास मंदिर के संत राजकुमार जी ने कहा कि उसूलों पर आये तो टकराना जरुरी है, जिंदा है तो जिंदा नजर आना जरुरी है । उन्होनें भगवान रविदास की सीख पर चलकर सभी को एक रहने का आह्वान किया ।

पूज्य देशमुख जी ने बताया कि बांग्लादेश मे जो घटना घट रहा है वो बाबर के समय से हिंदु समाज पर अनवरत चल रहा है, इस सभी को रोकने के लिये हिंदु समाज को एकत्रित हो जाना चाहिए। 

सुदर्शन जी महाराज ने बताया कि बांग्लादेश मे गांव के गावं घेर कर सभी घरों को जला दिया जा रहा है, ओर दारुल उलूम देवबंद की चुप्पी खलने वाली है और स्वंय को शांति का मजहब कहलाने वाले संभल मे दंगाइयों की मृत्यु पर विलाप करने वाले बांग्लादेश के नरसंहार पर लगता है कही छुप गये है ।

अरुणाचार्य जी ने बताया कि 2500 साल पहले पौरस और आंब्री नरेश बंटे तो अपना राज्य गंवा चुके थे । इसलिये हिंदु समाज को बांटने की कुनीतियों को पहचानना होगा और संघटित रहना होगा । उन्होनें तथाकथित भाईचारा के छद्म नारे मे आकर चारा ना बनने का आह्वान किया ।

पुज्य स्वामी दीपांकर जी जो मंच का संचालन भी कर रहे थे उन्होनें  बताया कि केवल सनातन धर्म ही एकता और  सहिष्णुता की बात करता है, हिंदुओ को संघटित रहना होगा । एक होकर रहना होगा, उन्होनें बताया कि हैदराबाद मे समाज को जोडने कि "भिक्षा यात्रा: कर कर लौट रहा था तो ऐसा लगा कि लाहौर मे घुम रहा हुं और तो और वहां पर निहितार्थ राजनेताओं ने रोहिंगया को बसाकर उनके फुटबाल क्लब तक बना डाले है ।

कृष्णनंद जी ने सनातन समाज को एक रहने के आह्वान के साथ समाज को वेद की और लौटने का आग्रह किया ।

स्वामी राघवेंद्र जी ने मीडिया को आह्वान किया कि बांग्लादेश के अत्याचारों के विरोध मे सहारनपुर के सनातन समाज के आक्रोष को मुख्यतः से उठाये जिससे कि बांग्लादेश मे गैर मुस्लिम समाज पर होने वाले अत्याचारो ओर उनके नरसंहार से संपूर्ण सनातन समाज के आक्रोश की चर्चा संयुक्त राष्ट्र तक हो बांग्लादेश की आक्रांता सरकार को हटाने के लिये विश्व समुदाय इकठ्ठा हो जायें   ।

इस अवसर पर निम्न पूज्य सन्त गण भी उपस्थित रहे अनूप मुनि जी, पूज्य प्रगीत जी, पूज्य ए. के. जैन, पूज्य बंटी दास जी पूज्य सुभाष बापू जी, पूज्य सुंदरानंद जी इस्कॉन ।

इस अवसर पर भारी संख्या मे  जनप्रतिनिधि, हजारों की संख्या मे हिंदुं समाज के स्वयंसेवक ओर कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।

प्रशासन की और से सिटि मैजिस्ट्रेट ने ज्ञापन ले आगे अग्रसित करने का आश्वासन दिया । भारी संख्या मे मीडिया के भी प्रतिनिधि शामिल हुये और उनका आभार व्यक्त किया गया ।

प्रचार सम्पूर्ण सनातन संघर्ष समाज

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार