मस्जिद के लाउडस्पीकर से परेशान होकर पलायन की चेतावनी
मस्जिद लाउडस्पीकर विवाद, शामली लाउडस्पीकर शिकायत, राजीव कुमार पलायन, लाउडस्पीकर से परेशान, यूपी मस्जिद शोर विवाद, ध्वनि प्रदूषण मस्जिद, पुलिस जांच लाउडस्पीकर, एक्स पर पलायन चेतावनी, मुख्यमंत्री को शिकायत, डीजीपी यूपी लाउडस्पीकर, बाबरी पुलिस जांच, शामली एसपी कार्रवाई, धार्मिक शोर विवाद, ध्वनि मानक नियम, लाउडस्पीकर पर कानून
मस्जिद के लाउडस्पीकर से परेशान होकर पलायन की चेतावनी
शामली : मस्जिद के लाउडस्पीकर की तेज आवाज से परेशान व्यक्ति ने एक्स पर पोस्ट कर पलायन करने की चेतावनी दी है। राजीव कुमार पिछले एक महीने से गांव में मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर की तेज आवाज से परेशान है। उसने पहले मुख्यमंत्री, डीजीपी को पत्र भेजकर शिकायत की थी। पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की, लेकिन जांच में आवाज मानक के अनुसार मिली।
अब शनिवार रात पीड़ित ने फिर एक्स पर पोस्ट की। राजीव कुमार ने पुलिस को टैग करते हुए लिखा कि, पुलिस को बहुत सुबूत दे चुका हूं। अब जल्दी गांव से पलायन करना पड़ेगा। शिकायत पर एसपी ने रात में ही संज्ञान लिया और बाबरी पुलिस को फिर से प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए हैं।