जेएनयू में विवादित डाक्यूमेंट्री की नहीं होने दी पर्दे पर स्क्रीनिंग

जेएनयू में विवादित डाक्यूमेंट्री की नहीं होने दी पर्दे पर स्क्रीनिंग, Controversial documentary not allowed to be screened in JNU,

जेएनयू में विवादित डाक्यूमेंट्री की नहीं होने दी पर्दे पर स्क्रीनिंग

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) की और से बीबीसी की विवादित डाक्यूमेंट्री बड़े पर्दे पर दिखाने से सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया। इसके बाद छात्रों ने लैपटाप पर इसका प्रसारण किया। एआइएसएफ ने गंगा ढाबे पर स्क्रीनिंग करने की घोषण की थी। लेकिन, सोमवार को ही जेएनयू प्रशासन ने स्क्रीनिंग को लेकर एक एडवाइजरी जारी की थी। कहा था कि जो छात्र इसमें शामिल होंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बीबीसी डाक्यूमेंट्री भारतः क्वश्चनिंग मोदी की स्क्रीनिंग के आह्वान को देखते हुए गंगा ढाबे पर पहले से ही बड़ी संख्या में निजी सुरक्षाकर्मी तैनात थे। उन्होंने एआइएसएफ कार्यकर्ताओं को स्क्रीनिंग से पहले ही रोक दिया। उन्होंने लैपटाप में ही इसका प्रसारण कर छात्रों के साथ इसे देखा। जेएनयू छात्र संघ के संयुक्त सचिव और एआइएसएफ के सदस्य मोहम्मद साजिद ने कहा, हम तय समय पर पहुंच गए थे और सुरक्षाकर्मियों ने हमारे मौलिक अधिकार को करने से रोक दिया।