केजरीवाल तिहाड़ से रिहा, बोले- 'जिंदगी भर लड़ा, आगे भी लड़ता रहूंगा'

Sep 13, 2024 - 16:19
 0
केजरीवाल तिहाड़ से रिहा, बोले- 'जिंदगी भर लड़ा, आगे भी लड़ता रहूंगा'

केजरीवाल तिहाड़ से रिहा, बोले- 'जिंदगी भर लड़ा, आगे भी लड़ता रहूंगा'

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तिहाड़ जेल से रिहा कर दिया गया है। उनके स्वागत के लिए तिहाड़ जेल के बाहर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह और दिल्ली सरकार के मंत्री आतिशी समेत कई AAP नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिहाई के बाद केजरीवाल ने जेल के अनुभव पर कहा, "इनकी जेल की सलाखें मेरे हौसले को कमजोर नहीं कर सकतीं। मैं हमेशा से देश के विरोधी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा।"

इससे पहले, जस्टिस सूर्य कांत और उज्जल भुइयां की पीठ के समक्ष 5 सितंबर को लंबी बहस हुई थी, जिसके बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत से जमानत मिलने पर केजरीवाल को जेल से रिहाई मिली।

सुप्रीम कोर्ट में चल रहे दिल्ली आबकारी नीति मामले में उन्हें यह राहत मिली है, और इसके साथ ही उन्होंने जनता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वे देश को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। 

तिहाड़ जेल से निकलकर अरविंद केजरीवाल चंदगीराम अखाड़ा जाएंगे. इसके बाद वह चंदगीराम अखाड़ा से सीएम आवास तक रोड शो करेंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

सम्पादक देश विदेश भर में लाखों भारतीयों और भारतीय प्रवासियों लोगो तक पहुंचने के लिए भारत का प्रमुख हिंदी अंग्रेजी ऑनलाइन समाचार पोर्टल है जो अपने देश के संपर्क में रहने के लिए उत्सुक हैं। https://bharatiya.news/ आपको अपनी आवाज उठाने की आजादी देता है आप यहां सीधे ईमेल के जरिए लॉग इन करके अपने लेख लिख समाचार दे सकते हैं. अगर आप अपनी किसी विषय पर खबर देना चाहते हें तो E-mail कर सकते हें newsbhartiy@gmail.com