24 FLOP देने वाले एक्टर की बेटी का बॉलीवुड में बंपर डेब्यू, हाथ लगी 5 फिल्में, जान्हवी, अनन्या, सारा सबकी होगी छुट्टी!

बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर का करियर उनके बड़े भाई अनिल कपूर की तरह कामयाब नहीं हो पाया. उन्होंने अपने करियर में 24 फ्लॉप फिल्में दी हैं. हालांकि अब उनकी बेटी शनाया कपूर भी डेब्यू करने जा रही हैं. शनाया से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. डेब्यू से पहले ही शनाया के पास पांच-पांच फिल्में हैं.

Mar 20, 2025 - 18:48
 0
24 FLOP देने वाले एक्टर की बेटी का बॉलीवुड में बंपर डेब्यू, हाथ लगी 5 फिल्में, जान्हवी, अनन्या, सारा सबकी होगी छुट्टी!
24 FLOP देने वाले एक्टर की बेटी का बॉलीवुड में बंपर डेब्यू, हाथ लगी 5 फिल्में, जान्हवी, अनन्या, सारा सबकी होगी छुट्टी!

बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर की राह पर चलते हुए उनके दो बच्चों सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर ने बॉलीवुड में काम किया. अनिल के बड़े भाई और मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर की दोनों बेटियों जान्हवी कपूर और खुशी कपूर की भी बॉलीवुड में शुरुआत हो चुकी है. वहीं अब अनिल के छोटे भाई और एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी बतौर एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं.

शनाया कपूर, संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं. 25 साल की शनाया एक चर्चित स्टार किड हैं. बॉलीवुड में डेब्यू से पहले ही शनाया काफी सुर्खियां बटोर चुकी हैं. डेब्यू से पहले ही उनके पास पांच-पांच फिल्में हैं. शनाया अपनी शानदार डेब्यू के लिए तैयार हैं. उनकी किसी फिल्म की शूटिंग जारी है तो किसी फिल्म का टीजर जारी कर दिया गया है.

साउथ में सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म से डेब्यू

शनाया कपूर के करियर की शुरुआत में ही बॉलीवुड के साथ ही साउथ सिनेमा में भी डेब्यू करने की खबरें हैं. शनाया का साउथ में डेब्यू सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘वृषभ’ से होगा. इसमें वो रोशन मेका के अपोजिट नजर आने वाली हैं. तेलुगू और मलयालम भाषा में ये फिल्म 16 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी.

‘तू या मैं’ से होगा बॉलीवुड डेब्यू

फिल्म ‘तू या मैं’ के जरिए शनाया कपूर हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत कर सकती हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन बिजॉय नांबियार कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का टीजर जारी किया गया था. बताया जा रहा है कि शनाया का बॉलीवुड डेब्यू 2026 में वैलेंटाइन डे के दौरान होगा.

शनाया के पास ये फिल्में भी

शनाया के पास वृषभ और तू या मैं के अलावा तीन फिल्में और हैं. इनमें आंखों की गुस्ताखियां, जेसी और स्क्रू ढीला शामिल हैं. स्क्रू ढीला में वो टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी. इसका डायरेक्शन शशांक खेतान करेंगे. आंखों की गुस्ताखियां में उनके अपोजिट विक्रांत मैसी होंगे. जबकि शुजात सौदागर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘जैसी’ में शनाया, अभय वर्मा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. हालांकि ये फिल्म का ऑफिशियल टाइटल नहीं है. इस लाइन अप से साफ है कि शनाया जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे और सारा अली खान जैसी एक्ट्रेसेस की छुट्टी करने के लिए तैयार हैं.

संजय कपूर ने दी 24 फ्लॉप फिल्में

संजय कपूर ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में फिल्म ‘प्रेम’ से की थी. लेकिन वो अपने बड़े भाई अनिल कपूर की तरह कामयाब नहीं हो सके. संजय ने अपने करियर में 24 फ्लॉप फिल्में दी हैं. जिनमें कर्तव्य, बेकाबू, औजार, सोच, मेरे सपनों की रानी, मोहब्बत, डरना मना है, जागो, प्रिंस, शानदार आदि शामिल हैं.

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,