मानसून में की गई स्किन केयर से जुड़ी ये गलतियां छीन लेंगी चेहरे का नूर

मानसून के दौरान स्किन से जुड़ी समस्याएं काफी ज्यादा परेशान करती हैं. चाहे फंगल इंफेक्शन हो या फिर चेहरे का चिपचिपा और पिंपल से भर जाना. इसके पीछे आपकी कुछ स्किन केयर मिस्टेक भी हो सकती हैं. इस आर्टिकल में जानेंगे कि बारिश के दिनों में हम स्किन केयर में कौन सी कॉमन मिस्टेक्स करते हैं.

Jul 27, 2025 - 18:55
 0
मानसून में की गई स्किन केयर से जुड़ी ये गलतियां छीन लेंगी चेहरे का नूर
मानसून में की गई स्किन केयर से जुड़ी ये गलतियां छीन लेंगी चेहरे का नूर

स्किन केयर रूटीन को प्रॉपर फॉलो किया जाए तो त्वचा संबंधित कई समस्याओं से बचा जा सकता है. हालांकि हमेशा एक जैसा स्किन केयर नहीं करना चाहिए, बल्कि इसे मौसम के हिसाब से बदलने की जरूरत होती है. मानसून के दौरान खासतौर पर त्वचा की थोड़ी ज्यादा देखभाल करनी चाहिए, क्योंकि आद्र मौसम यानी नमी और उमस साथ में होने की वजह से न सिर्फ फंगल इंफेक्शन होने की संभावना ज्यादा हो जाती है, बल्कि इस दौरान चेहरे पर पिंपल होना, ब्लैकहेड्स, वाइट हेड्स और रेडनेस, इचिंग जैसी समस्याएं भी हो जाती है. इसके पीछे कई बार मौसम में बदलाव नहीं बल्कि स्किन केयर की गलतियां होती हैं जो काफी कॉमन है और ज्यादातर लोग जाने-अनजाने ये मिस्टेक्स करते हैं.

बरसात शुरु होते ही मेरे चेहरे पर दाने निकलने लगते हैं या फिर ग्लो कम हो जाता है. ऐसी शिकायते आपने भी कई बार सुनी होंगी या फिर खुद ही महसूस किया होगा कि बारिश के दौरान आपका फेस डल हो जाता है. तो चलिए जान लेते हैं इसके पीछे कौन सी स्किन केयर की गलतियां होती हैं.

मॉइस्चराजर से जुड़ी गलती

बारिश के दिनों में लोगों को लगता है कि त्वचा बहुत ज्यादा चिपचिपी हो जाती है, इसलिए लोग मॉइस्चराइजर को स्किप कर देते हैं जो बिल्कुल भी सही नहीं है. इससे आपकी त्वचा में नमी नहीं रहती है जो इचिंग की वजह बन सकती है. इसके अलावा मानसून के दौरान हैवी या ऑयल बेस्ड मॉइस्चराइजर लगाने से पिंपल्स हो सकते हैं. इस टाइम वाटर या फिर जेल बेस्ड लाइट मॉइस्चराइजर लगाना चाहिए.

Healthy Skin Tips In Rainy Season

(Photos Credit: Getty Images)

चेहरे को बार-बार क्लीन करना

बारिश के दिनों में त्वचा को साफ रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि पसीने की वजह से बैक्टीरिया बढ़ते हैं जो कई स्किन प्रॉब्लम को भी बढ़ा सकते हैं, लेकिन इसी के चलते बहुत सारे लोग ये गलती करते हैं कि अपने चेहरे को बार-बार फेस वॉश करने लगते हैं. इससे आपकी त्वचा का नेचुरल ऑयल कम हो सकता है और फेस खिंचा-खिंचा रूखा नजर आता है.

Healthy Skin Tips In Monsoon

सनस्क्रीन को स्किप कर देना

बारिश के दिनों में कई बार बादल होने की वजह से लोगों को लगता है कि यूवी किरणों का असर नहीं होगा और इसी के चलते वो सनस्क्रीन को स्किप करने लगते हैं, लेकिन मौसम चाहे जो भी हो. धूप निकली हो या फिर नहीं, घर से बाहर जाते वक्त सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करनी चाहिए. ये स्किन को डैमेज होने से बचाती है.

Healthy Skin Tips In Hindi

हाइड्रेशन पर ध्यान न देना

गर्मी के बाद बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो जाता है और ऐसे में प्यास कम लगती है, लेकिन पानी न सिर्फ आपकी त्वचा में नमी बनाए रखता है, बल्कि कई तरह से आपकी सेहत को दुरुस्त रखने के लिए जरूरी है. मानसून में अगर पानी पीना कम कर देते हैं तो इससे त्वचा हाइड्रेट नहीं रहेगी और रूखापन आपके चेहरे के ग्लो को कम कर देगा.

Healthy Skin Tips

स्किन को गीला रखना

बारिश में भीगना सभी को पसंद होता है, लेकिन इसके बाद अपने चेहरे और शरीर के बाकी हिस्से की स्किन को भी अच्छी तरह से पोंछना चाहिए. कपड़ों को तुरंत चेंज करना चाहिए. कई बार लोग बारिश की हल्की फुहारों को एंजॉय करने के बाद फेस को सुखाते नहीं हैं या फिर क्लीन नहीं करते हैं, जिसके चलते आपके चेहरे पर पिंपल, रेडनेस, इचिंग जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार