गंजेड़ी हैं नीतीश, सदन में गाजा पीकर आते हैं…बिहार CM पर राबड़ी के बिगड़े बोल
राबड़ी देवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गंजेड़ी हैं और सदन में गांजा पीकर आते हैं. तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला और उन्हें त्यागपत्र देने को कहा.


राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता राबड़ी देवी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि नीतीश गांजा पीकर सदन में आते हैं. वह गंजेडी हैं. रोज महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. आज यानी बुधवार को नीतीश कुमार विधान परिषद में राबड़ी देवी पर फिर भड़क गए. इसके बाद राबड़ी देवी के साथ विपक्ष ने सदन का बहिष्कार किया.
राबड़ी देवी ने कहा, ‘नीतीश कुमार भांग पीकर सदन में आते हैं. वह महिलाओं का अपमान करते हैं, जिनमें मैं भी शामिल हूं. उन्हें देखना चाहिए कि जब हम सत्ता में थे तो हमने किस तरह का काम किया था. उनके आस-पास के लोग जो कहते हैं, वह वही बोलते हैं. उनकी अपनी पार्टी के सदस्य और कुछ बीजेपी नेता उनसे ऐसी बातें कहने के लिए कह रहे हैं.’
राबड़ी और नीतीश में बहस
राबड़ी देवी की तरफ इशारा कर नीतीश कुमार ने विधान परिषद में कहा कि इन लोगों के समय में कोई काम होता था क्या. हम आए तो एक-एक काम किए. हिंदू-मुसलमान का झगड़ा खत्म किए. महिलाओं के लिए पहले कोई काम नहीं होता था. हम आरक्षण दिए. सब काम किए. इसके बाद नीतीश और राबड़ी में बहस हो गई. सभापति नीतीश कुमार और राबड़ी देवी को बैठने के लिए कहे.
राबड़ी ही नहीं, उनके बेटे तेजस्वी यादव ने भी नीतीश पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. लगातार महिलाओं का अपमान कर रहे हैं. उन्हें त्यागपत्र दे देना चाहिए.
#WATCH Patna | Former Bihar Chief Minister and RJD leader Rabri Devi says, “Nitish Kumar consumes ‘bhaang’ and comes to the Assembly. He disrespects the women, including me… He should see the kind of work we did when we were in power… What the people around him say, he speaks https://t.co/9TrHl3ub3l pic.twitter.com/VYZ48uBYDn
— ANI (@ANI) March 12, 2025
तेजस्वी ने और क्या कहा?
सीएम नीतीश पर तेजस्वी का हमला यहीं नहीं रुका. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में अपराध चरम पर है. सरकार के लोग शांत बैठे हैं. नीतीश अपराधियों को छुड़वाने का काम कर रहे हैं. अपराधी जेल से छूटकर बाहर आ जाते हैं. नीतीश सरेंडर कर चुके हैं.
विधान परिषद में भड़के थे नीतीश कुमार
नीतीश कुमार 7 मार्च को विधान परिषद में भड़क गए थे. वह आरजेडी की महिला MLA पर भड़के थे. नीतीश ने कहा कि आप उस पार्टी में हैं जिनके हसबैंड टूटने लगे तो महिला को बना दिया. हमने तो महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है.
इससे पहले नीतीश ने विधानसभा में हाथ जोड़े थे. दरअसल विधानसभा में प्रश्नकाल की शुरूआत होते ही माले विधायकों ने बिहारशरीफ की घटना का मुद्दा उठाया था. माले विधायक वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद खड़े हो गए. नीतीश कुमार ने हंगामा कर रहे विधायकों से कहा कि हम आपसे हाथ जोड़ते हैं, अब आपलोग बैठ जाइए.
बिहारशरीफ में महिला की निर्मम तरीके से हत्या हुई थी.
What's Your Reaction?



