हरिद्वार: गंगा में डूबने लगे इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा, PAC जवानों ने किया रेस्क्यू- Video

हरिद्वार में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा को गंगा में डूबने से PAC के जवानों ने बचा लिया. हरियाणा से हरिद्वार पहुंचे कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा शिव घाट पर गंगा में नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में डूबने लगे.

Jul 25, 2025 - 19:48
 0
हरिद्वार: गंगा में डूबने लगे इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा, PAC जवानों ने किया रेस्क्यू- Video
हरिद्वार: गंगा में डूबने लगे इंडियन कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा, PAC जवानों ने किया रेस्क्यू- Video

हरिद्वार में बुधवार को एक बड़ा हादसा टल गया. अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित इंटरनेशनल कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा को गंगा में डूबने से PAC के जवानों ने बचा लिया. हरियाणा से हरिद्वार पहुंचे कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा शिव घाट पर गंगा में नहाने के दौरान अचानक गहरे पानी में डूबने लगे. दीपक हुड्डा को डूबता देख उनके साथ पहुंच लोगों ने शोर मचाया तो घाट पर तैनात 40वीं वाहिनी PAC के जवानों ने राफ्ट बोट के जरिए उनका सुरक्षित रेस्क्यू किया. दीपक हुड्डा भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान रह चुके हैं. वे एशियन गोल्ड मेडलिस्ट और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भी हैं.

बता दें कि कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा पिछले दिनों काफी सुर्खियों में रहे थे. इसकी वजह उनका अपनी पत्नी से विवाद था, जो पुलिस थाने तक पहुंच गया था. दीपक हुड्डा की पत्नी भी जानी-मानी इंटरनेशनल बॉक्सर स्वीटी बूरा हैं. स्वीटी बूरा ने दीपक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. यही नहीं दोनों के बीच हरियाणा के हिसार जिले में एक थाने के अंदर मारपीट भी हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

रेस्क्यू का Video आया सामने

इस समय कांवड़ यात्रा चल रही है तो यूपी, दिल्ली, हरियाणा के कांवड़िए जल लेने हरिद्वार पहुंच रहे हैं. बुधवार को कबड्डी प्लेयर दीपक हुड्डा भी अपने कुछ साथियों के साथ गंगा स्नान करने हरिद्वार पहुंचे थे. स्नान के समय दीपक हुड्डा गंगा के तेज बहाव में बह गए. गनीमत रही कि घटनास्थल पर तैनात आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी PAC, हरिद्वार की टीम ने समय रहते दीपक हुड्डा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. गंगा की तेज धार में बहते दीपक हुड्डा के रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है.

150 कांवड़ियों को डूबने से बचाया गया

कावड़ मेले के दौरान हरिद्वार में गंगा नदी में कांवड़ियों के बह जाने की घटनाएं ज्यादा हो जाती हैं. इसलिए हरिद्वार पुलिस द्वारा SDRF हो या फिर जल पुलिस साथ ही PAC को भी अलग-अलग घाटों पर तैनात किया गया है. इस साल जबसे कांवड़ यात्रा शुरू हुई है, तब से लेकर अब तक 150 से अधिक कांवड़ियों को SRDF, जल पुलिस और PAC के जवानों ने डूबने से बचाया है.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार