अब ‘वंदे भारत’ से पहुंचें जिम कार्बेट-नैनीताल, काठगोदाम और रामनगर से भी दौड़ेगी ये लग्जरी ट्रेन; जानें पूरा रूट

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र को मथुरा, आगरा और जयपुर जैसे शहरों से जोड़ने के लिए वंदे भारत ट्रेन की योजना को गति मिल रही है. सभी प्रस्तावित रूटों का सर्वे पूरा हो चुका है और साल के आखिर तक ट्रेन के संचालन की संभावना है.

Jul 25, 2025 - 19:48
 0
अब ‘वंदे भारत’ से पहुंचें जिम कार्बेट-नैनीताल, काठगोदाम और रामनगर से भी दौड़ेगी ये लग्जरी ट्रेन; जानें पूरा रूट
अब ‘वंदे भारत’ से पहुंचें जिम कार्बेट-नैनीताल, काठगोदाम और रामनगर से भी दौड़ेगी ये लग्जरी ट्रेन; जानें पूरा रूट

उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालन की उम्मीद एक बार फिर प्रबल हुई है. यह सेमी हाईस्पीड लग्जरी ट्रेन उत्तराखंड को मथुरा, आगरा और जयपुर जैसे प्रमुख शहरों से जोड़ेगी. रामनगर, काठगोदाम और लालकुआं से होकर बरेली, बदायूं, कासगंज, मथुरा और आगरा होते हुए जयपुर तक के रूट का सर्वे पहले ही पूरा हो चुका है. हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से अनुरोध के बाद टनकपुर-आगरा-जयपुर और टनकपुर-बरेली-दिल्ली रूट का भी सर्वे किया गया है.

बरेली के रास्ते देहरादून-लखनऊ और मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस पहले से ही संचालित हो रही हैं. मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को अब अयोध्या के रास्ते वाराणसी तक विस्तार दे दिया गया है और यह ट्रेन 27 अगस्त से मेरठ और वाराणसी के बीच दौड़ने लगेगी. पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने इस साल सप्ताह में एक दिन अप और डाउन दिशा में 15019/15020 टनकपुर-देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस का संचालन शुरू किया है.

ट्रेन सेवाएं सीमित

हालांकि, देहरादून से दिल्ली और लखनऊ के लिए पर्याप्त ट्रेनें हैं, लेकिन रामपुर, टनकपुर, काठगोदाम और लालकुआं से मथुरा, आगरा, जयपुर और भरतपुर जैसे शहरों के लिए ट्रेन सेवाएं सीमित हैं. इन मार्गों पर अभी तक कोई सेमी हाईस्पीड ट्रेन उपलब्ध नहीं है. कुमाऊं क्षेत्र के रेल संपर्क को बेहतर बनाने के लिए मई में उत्तराखंड के अधिकारियों ने मुरादाबाद और इज्जतनगर मंडल के डीआरएम व अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

कुमाऊं क्षेत्र की बेहतर होगी रेल कनेक्टिविटी

बैठक में लालकुआं-दिल्ली, लालकुआं-कानपुर, रामनगर-आगरा-जयपुर, रामनगर-दिल्ली और टनकपुर-दिल्ली जैसे रूटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस संचालन के विकल्प रखे गए थे. पहाड़ी क्षेत्र होने की वजह से कुमाऊं में रेल कनेक्टिविटी सीमित है, इसलिए वंदे भारत जैसी तेज और सुविधाजनक ट्रेन की मांग काफी समय से की जा रही है. पूर्वोत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित रूटों का सर्वे पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक संचालन को बोर्ड की मंजूरी मिल जाएगी.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार