सादगी हो तो ऐसी... लंदन में साड़ी और चप्पल में ममता बनर्जी ने की जॉगिंग, देखें वीडियो

Mamata Banerjee Video: ममता बनर्जी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैा। इस वीडियो में वो लंदन के मशहूर हाइड पार्क में सुबह की सैर करती हुई दिखाई दे रही हैं।

Mar 25, 2025 - 06:46
 0  17
सादगी हो तो ऐसी... लंदन में साड़ी और चप्पल में ममता बनर्जी ने की जॉगिंग, देखें वीडियो
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री इन दिनों लंदन के दौरे पर हैं। अपने इस दौरे के दौरान वो लंदन के मशहूर हाइड्रा पार्क में वह मॉर्निंग वॉक करती दिखी। बड़ी बात ये थी कि वो इस दौरान अपनी पारंपरिक वेशभूषा में थी। सफेद रंग की सूती साड़ी और हवाई चप्पल पहन कर उन्होंने जॉगिंग की। उन्होंने इसका वीडियो खुद शेयर किया। इस वीडियो में वो अपने साथ चल रहे लोगों से कह रही हैं कि सब साथ रहें, कोई पीछे न छूट जाए।एक्स पर शेयर किया वीडियोममता बनर्जी ने खुद इसका वीडियो शेयर किया है। ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि बंगाल और ब्रिटेन के बीच सदियों पुराना रिश्ता है, जिसकी जड़ें इतिहास, संस्कृति और वाणिज्य में हैं। कल जब हम लंदन पहुंचे, तो हमने एक ऐसे शहर में कदम रखा, जो कोलकाता की तरह ही अपने अतीत का भार ढोता है, जबकि वर्तमान की गतिशीलता को भी गले लगाता है। दिन की व्यस्तताओं के शुरू होने से पहले, मैंने लंदन की कालातीत भव्यता के सार में खुद को डुबोने के लिए एक पल लिया। वीडियो शेयर करते हुए लिखी ये बातममता ने आगे लिखा कि इसके प्रतिष्ठित स्थलों से लेकर इसकी प्रसिद्ध सड़कों तक, शहर में एक पुरानी दुनिया का आकर्षण है जो इतिहास और विकास की बात करता है, ऐसे मूल्य जिन्हें बंगाल भी अपने दिल के करीब रखता है। आगे की व्यस्त यात्रा के साथ, मैं ब्रिटेन के साथ बंगाल के जुड़ाव को गहरा करने और हमारे स्थायी संबंधों को मजबूत करने के लिए तत्पर हूं।पारंपरिक वेशभूषा में ही जॉगिंगममता ये भी लिखा कि लंदन पहुंचकर उन्हें कोलकाता की याद आ गई। दोनों शहरों में अतीत की झलक और वर्तमान की रफ़्तार एक साथ देखने को मिलती है। बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अक्सर अपनी विदेश यात्राओं में सुबह की सैर पर निकलती हैं। चाहे वो जर्मनी हों, स्पेन हों, इटली हों या फिर लंदन, वो अपनी पारंपरिक वेशभूषा में ही जॉगिंग करती हैं। ये उनकी पहचान बन गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

wow

sad

@Dheeraj kashyap युवा पत्रकार- विचार और कार्य से आने वाले समय में अपनी मेहनत के प्रति लगन से समाज को बेहतर बना सकते हैं। जरूरत है कि वे अपनी ऊर्जा, साहस और ईमानदारी से र्काय के प्रति सही दिशा में उपयोग करें , Bachelor of Journalism And Mass Communication - Tilak School of Journalism and Mass Communication CCSU meerut / Master of Journalism and Mass Communication - Uttar Pradesh Rajarshi Tandon Open University पत्रकारिता- प्रेरणा मीडिया संस्थान नोएडा 2018 से केशव संवाद पत्रिका, प्रेरणा मीडिया, प्रेरणा विचार पत्रिका,