शिमला के मेयर ने 188 करोड़ का बजट पेश किया:बोले- 500 करोड़ से मल्टी पर्पज मॉल बनाएंगे, सभी कुत्तों को लगाई जाएगी माइक्रो चिप

शिमला नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने वीरवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। उन्होंने शहर के विकास के लिए 188.35 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया। यह बजट पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में लगभग 59 करोड़ रुपए कम का है। मेयर ने बजट में ऐलान किया कि व्यवसायिक क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक बहु-उ‌द्देश्यीय मॉल स्थापित किया जाएगा। इस पर 500 करोड़ की लागत आएगी। यह मॉल कार्ट रोड़ से सब्जी मंडी, लोअर बाजार और माल रोड़ तक के क्षेत्र में विस्तृत होगा। शिमला के बजट की 12 खास बातें नए आय स्त्रोत पर जोर मेयर सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि 188.35 करोड़ का बजट है। शहर के लोगों को अच्छी सुविधा देने के प्रयास के साथ आमदनी को बढ़ाया जा सके इसका प्रयास रहा हैं। उन्होंने भाजपा द्वारा किए बजट को लेकर उठाए जा रहे सवालों को राजनीति बताया। बजट में नया कुछ नहीं, पिछले वर्ष की कॉपी: BJP वहीं भाजपा पार्षदों ने इस बजट को पिछले वर्ष की बजट की कॉपी बताया है। रुल्दूभट्टा से पार्षद सरोज ठाकुर ने कहा कि बजट में कुछ नया नहीं है। पिछले बजट को दोहराते हुए लोकलुभावन तरीके से पेश कर शिमला के लोगों से छलावा किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था को बनाया रखने वाले कर्मियों के लिए कोई नई घोषणा नहीं हैं उन्होंने कहा कि जून तक शिमला वासियों को 24 घंटे पानी देने की बात कही थी लेकिन इसका कोई जिक्र नहीं हैं।

Feb 27, 2025 - 16:24
 0
शिमला के मेयर ने 188 करोड़ का बजट पेश किया:बोले- 500 करोड़ से मल्टी पर्पज मॉल बनाएंगे, सभी कुत्तों को लगाई जाएगी माइक्रो चिप
शिमला नगर निगम के मेयर सुरेंद्र चौहान ने वीरवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। उन्होंने शहर के विकास के लिए 188.35 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तुत किया। यह बजट पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में लगभग 59 करोड़ रुपए कम का है। मेयर ने बजट में ऐलान किया कि व्यवसायिक क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक बहु-उ‌द्देश्यीय मॉल स्थापित किया जाएगा। इस पर 500 करोड़ की लागत आएगी। यह मॉल कार्ट रोड़ से सब्जी मंडी, लोअर बाजार और माल रोड़ तक के क्षेत्र में विस्तृत होगा। शिमला के बजट की 12 खास बातें नए आय स्त्रोत पर जोर मेयर सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि 188.35 करोड़ का बजट है। शहर के लोगों को अच्छी सुविधा देने के प्रयास के साथ आमदनी को बढ़ाया जा सके इसका प्रयास रहा हैं। उन्होंने भाजपा द्वारा किए बजट को लेकर उठाए जा रहे सवालों को राजनीति बताया। बजट में नया कुछ नहीं, पिछले वर्ष की कॉपी: BJP वहीं भाजपा पार्षदों ने इस बजट को पिछले वर्ष की बजट की कॉपी बताया है। रुल्दूभट्टा से पार्षद सरोज ठाकुर ने कहा कि बजट में कुछ नया नहीं है। पिछले बजट को दोहराते हुए लोकलुभावन तरीके से पेश कर शिमला के लोगों से छलावा किया गया है। उन्होंने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था को बनाया रखने वाले कर्मियों के लिए कोई नई घोषणा नहीं हैं उन्होंने कहा कि जून तक शिमला वासियों को 24 घंटे पानी देने की बात कही थी लेकिन इसका कोई जिक्र नहीं हैं।
Bharatiyanews हमारा अपना समाचार आप सब के लिए| - बात भारत की -