वाइस प्रिंसिपल मैडम चोर… कॉलेज की तिजोरी कर डाली साफ, उड़ाए 8 लाख रुपए; लग गई थी ऑनलाइन गेम की लत

गुजरात के अहमदाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नर्सिंग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल को आठ लाख रुपयों की चोरी करने के आरोप में पुलिस ने गरिफ्तार किया है. उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.

Jul 25, 2025 - 19:48
 0
वाइस प्रिंसिपल मैडम चोर… कॉलेज की तिजोरी कर डाली साफ, उड़ाए 8 लाख रुपए; लग गई थी ऑनलाइन गेम की लत
वाइस प्रिंसिपल मैडम चोर… कॉलेज की तिजोरी कर डाली साफ, उड़ाए 8 लाख रुपए; लग गई थी ऑनलाइन गेम की लत

कभी-कभी ऐसी खबरें आती है, जो लोगों को बहुत हैरान कर देती हैं. इसी तरह की एक खबर गुजरात के अहमदाबाद से सामने आई है. यहां की मेघानी नगर पुलिस ने एक वाइस प्रिंसिपल को आठ लाख रुपयों की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है. वाइस प्रिंसिपल शाहिबाग की रहने वाली है. उसकी उम्र 42 साल है. आरोपी अहमदाबाद के मेघानी नगर स्थित एक नर्सिंग कॉलेज में वाइस प्रिसिंपल थी.

प्रिंसिपल की सैलरी अच्छी-खासी थी. फिर उसने चोरी क्यों की. पुलिस पूछताछ में इस बात का पता चला है. आरोपी प्रिसिंपल ने पुलिस को बताया है कि पिछले 5-6 महीनों से ऑनलाइन गेम खेल रही थी. उसको ऑनलाइन गेम रमी की लत लग गई थी. इस वजह से वो कर्ज के गहरे गढ्ढे में फंस गई. इस कर्ज से उबरने और खेल जारी रखने के लिए उसने कॉलेज की तिजोरी से पैसे चुराने प्लान बनाया.

कब चला चोरी का पता?

इसके बाद उसने 22 जुलाई को सुबह छह बजे कॉलेज की तिजोरी से 8 लाख रुपये चुरा लिए. ये पूरे पैसे पांच सौ रुपयों की गड्डी में थे. वहीं इस पूरे मामले का पता तब चला जब सुबह कॉलेज के प्रिसिंपल से तिजोरी खोली. फिर सभी कॉलेज के कर्मियों को एकत्र किया गया और पूछताछ की गई. चौंकाने वाली बात ये है कि उस दौरान पैसे चुराने वाली आरोपी वाइस प्रिंसिपल वहीं थी, लेकिन उसने ऐसे दिखाया कि उसे कुछ मालूम नहीं है.

ऐसे पकड़ी गई आरोपी

इस चोरी के पूरे मामले की सूचना मेघानी नगर पुलिस को दी गई. फिर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने बारीकी से सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी फुटेज में बुर्का पहने एक महिला नजर आई. महिला की दाहिनी आंख के पास तिल दिखा. इसके बाद पुलिस ने वाइस प्रिंसिपल से पूछताछ की और सीसीटीवी फुटेज दिखाई. इसके बाद आरोपी ने अपना गुनाह मान लिया.

पुलिस ने आरोपी के घर से 2.36 लाख नकद रुपये बरामद किए.5.64 लाख रुपये नहीं मिले क्योंकि वाइस प्रिंसिपल उसे अपने गेमिंग वॉलेट में ट्रांसफर कर चुकी थी. फिलहाल आरोपी वाइस प्रसिंपल मेघानी नगर पुलिस की गिरफ्त में है. उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. उससे कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें:गुजरात में सत्ता का अहंकार और भ्रष्टाचार चरम पर महापंचायत में गरजे अरविंद केजरीवाल और CM भगवंत मान

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार