हल्द्वानी में बनेगा नया ईको विलेज, मिलेंगी ये सुविधाएं… वन विभाग ने भेजा प्रस्ताव

उत्तराखंड के हल्द्वानी में वन विभाग ने इको पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इको विलेज डेवलप करने की तैयारी कर रहा है. इस परियोजना से क्षेत्र में इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. वन विभाग ने इस परियोजना के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा दिया है.

हल्द्वानी में बनेगा नया ईको विलेज, मिलेंगी ये सुविधाएं… वन विभाग ने भेजा प्रस्ताव
हल्द्वानी में बनेगा नया ईको विलेज, मिलेंगी ये सुविधाएं… वन विभाग ने भेजा प्रस्ताव

उत्तराखंड के हल्द्वानी में वन विभाग ने इको पर्यटन को बढ़ावा देने का फैसला लिया है. इसके लिए वन विभाग ने हल्द्वानी ने नंधौर रेंज के लाखनमंडी को चुना है. दरअसल वन विभाग ने इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इको विलेज डेवलप करने की तैयारी कर रहा है. इसे लिए वन विभाग ने शासन को 5 करोड़ का प्रस्ताव भेजा है.

इस प्रोजेक्ट के लिए वन विभाग ने हल्द्वानी ने नंधौर रेंज के लाखनमंडी को चुना है. यहां वन क्षेत्र में आम के पेड़ों का बड़ा बगीचा है. इस बगीचे को ही वन विभाग ने ईको पर्यटन के लिए नंधौर ईको विलेज के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है.

इको विलेज में क्या प्रस्तावित

प्रस्तावित इको विलेज में विभाग के द्वारा रिसेप्शन, ईको हट्स, पेयजल व्यवस्था, कैफेटेरिया, कॉटेजेज, किचन, शौचालय, कूड़ा निस्तारण प्रबंधन के साथ-साथ प्रवेश द्वार का निर्माण किया जाएगा. इसे साथ ही इलाके सुंदरीकरण भी किया जाएगा.

क्या होता है इको विलेज?

इको विलेज एक प्रकार का ऐसा क्षेत्र है जो पर्यावरण के अनुकूल होते है. साथ ही वहां रहने वाले लोगों की जीवन शैली टिकाऊ और प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर रहता है. इस तरह के विलेज से पर्यावरण पर कम से कम नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इको विलेज में रहने वाले लोगों प्राकृतिक संसाधनों का ज्यादा से उपयोग करते है. यहां रहने वाले लोग ज्यादातर प्रकृति पर निर्भर रहते है और अपने भोजन, उर्जा और अन्य जरूरतों के लिए प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करते है.

इको विलेज की खासियत

इको विलेज पर्यावरण संरक्षण पर खास ध्यान दिया जाता है. इसमे ऊर्जा, पानी, और कचरा प्रबंधन के लिए टिकाऊ तरीका अपनाया जाता है, ताकि प्रकृति को कम से कम नुकसान हो. इस तरह के विलेज में प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण करने पर विशेष ध्यान दिया जाता है. साथ ही स्थानीय रूप से उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करके अपनी जरूरते पूरी करने का प्रयास करते है. इको विलेज में रहने वाले समुदाय मिलकर एक दुसरे का काम व समर्थन करते है और टिकाऊ जीवन शैली पर काम करते है.