पतंजलि योगपीठ में 250 दिव्यांगजनों को मुफ्त में मिले कृत्रिम अंग, स्वामी रामदेव बोले-ये दिव्यांग नहीं दिव्य आत्माएं

आचार्य बालकृष्ण ने भी शिविर में उपस्थित होकर दिव्यांगजनों के साथ संवाद किया और कहा कि पतंजलि का उद्देश्य केवल आयुर्वेदिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि प्रत्येक मानव को आत्मनिर्भर बनाना है, यही हमारी राष्ट्र सेवा है.

Jul 28, 2025 - 04:45
 0
पतंजलि योगपीठ में 250 दिव्यांगजनों को मुफ्त में मिले कृत्रिम अंग, स्वामी रामदेव बोले-ये दिव्यांग नहीं दिव्य आत्माएं
पतंजलि योगपीठ में 250 दिव्यांगजनों को मुफ्त में मिले कृत्रिम अंग, स्वामी रामदेव बोले-ये दिव्यांग नहीं दिव्य आत्माएं

पतंजलि वेलनेस और उद्धार जैफरीज नागपुर ने मिलकर पतंजलि योगपीठ में शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर 26 (शनिवार) और 27 जुलाई (रविवार) क़ो पतंजलि वेलनेस में लगाया गया. हरिद्वार की ओर से दिव्यांगजन के सशक्तिकरण क़ो लेकर आयोजित दो दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का रविवार को सफलता पूर्वक समापन हुआ.

इस जनसेवा शिविर में 250 से अधिक दिव्यांग लाभार्थियों को कृत्रिम हाथ, पैर, कैलिपर, बैसाखी आदि सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किए गए. शिविर की सफलता क़ो देखते हुए यह तय किया गया कि शिविर क़ो हर तीन से चार माह के अंतराल में लगाया जाएगा.

सहानुभूति नहीं, सशक्तिकरण

इस पुनीत अवसर पर पतंजलि योगपीठ के संस्थापक स्वामी रामदेव जी महाराज और संयुक्त महासचिव आचार्य बालकृष्ण खुद उपस्थित रहे. दोनों ने लाभार्थियों को उपकरण प्रदान किए और आत्मनिर्भरता की राह पर उनका उत्साहवर्धन किया. इस दौरान स्वामी रामदेव ने कहा कि ये दिव्यांग नहीं, दिव्य आत्माएं हैं. इन्हें सहानुभूति नहीं, सशक्तिकरण चाहिए.

Swami Ramdev Haridwar

आत्मनिर्भर बनाना पतंजलि का उद्देश्य

आचार्य बालकृष्ण ने भी शिविर में उपस्थित होकर दिव्यांगजनों के साथ संवाद किया और कहा कि पतंजलि का उद्देश्य केवल आयुर्वेदिक स्वास्थ्य ही नहीं, बल्कि प्रत्येक मानव को आत्मनिर्भर बनाना है, यही हमारी राष्ट्र सेवा है. इस सेवा यज्ञ का आयोजन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, उद्धार सेवा समिति, अनुभवी चिकित्सकों, टेक्नीशियनों और पतंजलि सेवा विभाग के सेवाभावी कार्यकर्ताओं के सहयोग से संपन्न हुआ.

Yog Guru Swami Ramdev

पतंजलि योगपीठ की पहल

शिविर में उपकरण वितरण के अतिरिक्त लाभार्थियों के लिए नाप-जोख, फिटिंग, फिजियोथेरेपी और परामर्श की भी समुचित व्यवस्था की गई थी. यह आयोजन न केवल शारीरिक सहायता का माध्यम बना, बल्कि दिव्यांगजनों के आत्मबल को सशक्त करने वाला प्रेरणास्रोत भी सिद्ध हुआ. पतंजलि योगपीठ की यह पहल मानव सेवा और राष्ट्र सेवा के प्रति उसकी गहन प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

शिविर में मुख्य रूप से स्वामी विदेहदेव, स्वामी पुण्य देव, बहन पूजा आदि के साथ शिविर में उद्धार टीम मैनेजमेंट के लोग मौजूद रहे. शिविर क़ो सफल बनाने में संजय, रुचिका अग्रवाल, श्रुति, प्रधुमन, रवि, दिव्यांशु, कृष्णा, निहारिका, दिव्या, दीनदयाल आदि का सहयोग रहा.

सह सम्पादक भारतीय न्यूज़ भारतीय न्यूज़, ताजा खबरें, इंडिया न्यूज़, हिंदी समाचार, आज की खबर, राजनीति, खेल, मनोरंजन, देश दुनिया की खबरें news letter हम भारतीय न्यूज़ के साथ स्टोरी लिखते हैं ताकि हर नई और सटीक जानकारी समय पर लोगों तक पहुँचे। हमारा उद्देश्य है कि पाठकों को सरल भाषा में ताज़ा, Associate Editor, Bharatiya News , विश्वसनीय और महत्वपूर्ण समाचार मिलें, जिससे वे जागरूक रहें और समाज में हो रहे बदलावों को समझ सकें। Bharatiya News पर पढ़ें भारत और दुनिया से जुड़ी ताज़ा खबरें, राजनीति, खेल, मनोरंजन, तकनीक और अन्य विषयों पर विश्वसनीय समाचार